खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने नई दिल्ली में केन्द्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान से की मुलाकात
रायपुर, छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने आज नई दिल्ली में केन्द्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान से मुलाकात की और उन्हें छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किए जा रहे कल्याणकारी कार्यों से अवगत कराते हुए छत्तीसगढ़ के लिए जरूरत के मुताबिक आवंटन एवं लंबित राशि को दिलाने के संबंध में ध्यान आकृष्ट कराया। इस मौके पर विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह एवं मार्कफेड के एम.डी. श्रीमती शम्मी आबिदी भी उपस्थित थीं।
खाद्य मंत्री श्री भगत ने केन्द्रीय मंत्री श्री पासवान को बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कुपोषण के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसके लिए विभिन्न अभियान चलाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने और गरीबी दूर करने की दिशा में ठोस पहल की जा रही है। श्री भगत ने केन्द्रीय खाद्य मंत्री को यह भी बताया कि राज्य सरकार ने धान का समर्थन मूल्य 2500 रूपए प्रति क्विंटल किया है, इससे प्रदेश के किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है। उन्होंने छत्तीसगढ़ में प्रचुर मात्रा में धान उत्पादन होने की जानकारी देते हुए केन्द्रीय मंत्री से यहां उत्पादित सभी धान को खरीदने का आग्रह किया। मंत्री श्री भगत ने छत्तीसगढ़ के उचित मूल्य की दुकानों से वितरण के लिए जरूरत के मुताबिक खाद्यान्न, मिट्टी तेल, शक्कर आदि उपलब्ध कराने की मांग की। श्री भगत ने छत्तीसगढ़ के लिए केन्द्र सरकार के पास पूर्व से लंबित एक हजार करोड़ रूपए की राशि तत्काल दिलाने की भी मांग की। केन्द्रीय खाद्य मंत्री श्री पासवान ने मंत्री श्री भगत को उनकी सभी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने का भरोसा दिलाया।