पौनी पसारी योजना की शुरुआत : मुख्यमंत्री के हाथों 58 शहरी गरीबों को पसरा का आवंटन

पौनी पसारी योजना की शुरुआत : मुख्यमंत्री के हाथों 58 शहरी गरीबों को पसरा का आवंटन
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रायपुर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज राजधानी रायपुर में हिन्द स्पोर्टिंग मैदान में पुरूष एवं महिला कबड्डी प्रतियोगिता और रस्सा-कसी कार्यक्रम में शामिल हुए। श्री भूपेश बघेल ने इस अवसर पर पौनी पसारी योजना की शुरुआत करते हुये परंपरागत रूप से व्यवसाय करने वाले 58 शहरी गरीब हितग्राहियों को पसरा का आवंटन किया और उन्हें अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी।

मुख्यमंत्री ने यहां रस्सा-कसी में भी जोर-अजमाइश की। दर्शकों ने रस्सा-कसी के प्रदर्शन का आनंद लिया। मुख्यमंत्री ने कबड्डी खिलाडि़यों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में पहुंचने पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया और जन्म दिन की बधाई देते हुए हल एवं खमरी भेंट की। इस अवसर पर विधायक विकास उपाध्याय, विधायक देवेन्द्र यादव, नगर निगम रायपुर के महापौर प्रमोद दुबे सहित अनेक जनप्रतिनिधि, आयोजन समिति के सदस्य और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.