जन्माष्टमी को शराब बंदी और खुले में मांस बिक्री होगी बंद

जन्माष्टमी को शराब बंदी और खुले में मांस बिक्री होगी बंद
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

मालखरौदा. सक्ती- यदुवंशी यादव समाज के तत्वाधान में प्रदेश के विभिन्न संगठनों द्वारा एक सूत्रीय मांग पर मुख्य मंत्री भूपेश बघेल ने मौखिक आदेश जारी करते हुए जन्माष्टमी के अवसर पर सभी मांस व मदिरा की दुकाने बंद करने का फैसला लिया| उक्त निर्णय रविवार को मुख्यमंत्री निवास में 27 प्रतिशत पिछड़ा वर्ग आरक्षण की ऐतिहासिक फैसले के आभार कार्यक्रम में ली गई| गौरतलब है कि पिछले दो माह से यदुवंशी यादव समाज के आव्हान पर प्रदेश स्तरीय यादव समाज के विभिन्न संगठनों ने कृष्ण जन्माष्टमी पर मांस-मदिरा बंद कराने के एक सूत्रीय मांग को ले कर अपने-अपने कलेक्टोरेट कार्यालय में मुख्य मंत्री के नाम ज्ञापन सौपा था|

इस दौरान यादव समाज की मांग थी कि प्रदेश में जिस प्रकार राष्ट्रीय व सांस्कृतिक त्योहारों व विशेष पर्व पर मदिरा दुकान बंद रहती है ठीक उसी प्रकार यादव समाज की एक मात्रा सामाजिक, सांस्कृतिक व पारंपरिक पहचान के रूप में जानी जाने वाले आराध्य देव कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भी प्रदेश के सभी मदिरा दुकान बंद किये जाए साथ ही बाजार हाट में बिकने वाली मांस की बिक्री भी बंद किए जाए|

इस संबंध में अखिल भारतीय यादव महासभा के प्रदेश स्तरीय सदस्य व यदुवंशी यादव समाज के संयोजक प्रवीण यादव ने बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी पर मांस-मदिरा बंद कराने की एक सूत्रीय मांग की पहल बहुत पहले से ही शांति पूर्ण तरीके से प्रदेश स्तर पर की जा रही थी और लगातार शासन से गुहार की जा रही थी कि हमारी एक सूत्रीय मांग पर गंभीरता से पालन करें|

इसी क्रम आज मुख्य मंत्री के ऐतिहासिक फैसले ने यादव समाज को नई उर्जा और शौर्य प्रदान की है हम समस्त यादव समाज की तरफ से मुख्यमंत्री के इस ऐतिहासिक फैसले पर आभार व्यक्त करते हैं और विश्वास दिलाते है कि इस बार की जन्माष्टमी में नई उर्जा के साथ सामाजिक सांस्कृतिक व पारंपरिक सद्भावना के साथ कला-कृति एवं शौर्य कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया जाएगा|

ज्ञात हो कि यादव समाज की एकता व अपने सामाजिक सांस्कृतिक पारंपरिक पहचान के शराब बंदी और खुले में मांस बिक्री पर पाबंदी लगाने की शुरुआत दो माह पहले से मालखरौदा सक्ती क्षेत्र के यदुवंशी यादव समाज के द्वारा की गई थी| जिसके बाद प्रदेश के यादव समाज के विभिन्न संगठनों ने स्वागत करते हुए खुलकर सहयोग कर ने की बात की और यदुवंशी यादव समाज की आव्हान पर ही जिला जांजगीर चाम्पा, रायगढ़, अम्बिकापुर, जशपुर, कोरबा, बलौदाबाजार, धमतरी, महासमुंद सहित जैसे लगभग प्रदेश के सभी जिलों के संगठन सदस्य एक सूत्रीय मांग को लेकर लामबंद हुए थे|

यदुवंशीय यादव समाज की विशेष पहल :
साथ 2014 में यदुवंशी समाज के संयोजक प्रवीन यादव की परिकल्पना से ही मालखरौदा में यादव महोत्सव का आयोजन किया गया था| जिसमें प्रदेश स्तर के यादव समाज से जुड़े विभिन्न कलाकारों व नामचीन लोगों ने सिरकत की| कार्यक्रम में पद्मश्री फुलबासन यादव, सर्व यादव समाज के अध्यक्ष रमेश यदु तत्कालीन कार्यपालन अधिकारी मालखरौदा पी.आर यदु जैसे समाज के गणमान्य सदस्य भी मौजूद रहे|

यादव महोत्सव कार्यक्रम के माध्यम से राज्य स्तर पर यादव समाज केविभिन्न संगठनों की शक्ति को एक मंच में लाने प्रयास किया गया| जिसका सीधा परिणाम जिला जांजगीर चाम्पा के सक्ती मालखरौदा-तहसील स्तर पर बड़ी संख्या में पंचायत स्तरीय चुनाव में जीत हासिल हुई|

जिला जांजगीर चाम्पा मालखरौदा में एक पिता के निधन के बाद सामाजिक रूढ़ीवादी विचार को तोड़ते हुए एकलौती बेटी सुमन यादव को मुखाग्नि देने अधिकार प्रदान किया गया| इस क्रम में यदुवंशी यादव समाज की इस निर्णय को सामजिक सांस्कृतिक परिवर्तन के लिए ऐतिहासिक निर्णय मानते हुए सभी जातीय सदस्यों व अन्य सामाजिक संगठनों से स्वागत किया|

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.