जियो 31 मार्च तक फ्री लेकिन इस शर्त के साथ
नई दिल्ली. गुरुवार को रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने नए साल का तोहफा देते हुए जियो ग्राहकों के लिए इंटरनेट और कॉलिंग 31 मार्च तक फ्री कर दिया है. उनके इस ऐलान से जियो यूजर्स में खुशी है लेकिन बता दें कि यह फायदा कुछ शर्तों के साथ ही मिलेगा.
दरअसल जो नई घोषणा हुई है उसमें कहा गया है जियो हैप्पी न्यू ईयर ऑफर में 4 दिसंबर से जियो के नए ग्राहकों को 31 मार्च तक फ्री इंटरनेट, कॉलिंग और एसएमएस मिलते रहेंगे और पुराने ग्राहक भी इस स्कीम से खुद ब खुद जुड़ जाएंगे. लेकिन 4 दिसंबर के बाद जियो यूजर्स को जो इंटरनेट डाटा मिलता था वो कम हो जाएगा.
घोषणा के अनुसार अब तक यूजर्स को वेलकम ऑफर के तहत हर रोज 4 जीबी डाटा मिलता था मतलब पूरे महीने 120 जीबी डाटा फ्री था. लेकिन अब यह घटकर हर रोज महज 1 जीबी रह जाएगा यानी महीने में सिर्फ 30 जीबी. हालांकि 1 जीबी हर रोज भी कम नहीं है और औसत यूजर को देखें तो वो एक जीबी डाटा पूरे महीने यूज करता है. वैसे कहा जा रहा है कि यूजर्स को हर रोज 1 जीबी के बाद डाटा मिलेगा लेकिन उसकी स्पीड कम हो जाएगी.