चरामेति फाउंडेशन द्वारा अपना चतुर्थ स्थापना दिवस “शिक्षा सेवा” के रूप में मनाया बच्चों ने लिया अच्छी शिक्षा का संकल्प
रायपुर-चरामेति फाउंडेशन द्वारा 14 अगस्त 2019 को अपना चतुर्थ स्थापना ठाकुर प्यारेलाल वार्ड के अंतर्गत जी. ई. रोड, विवेकानंद आश्रम के पास स्थित पंडित सखाराम दुबे शासकीय प्राथमिक शाला में एक सादे लेकिन गरिमामय कार्यक्रम में शिक्षा सेवा करते हुए मनाया। इस अवसर पर शाला में उपस्थित समस्त बच्चों को वर्ष भर में लगने वाली कापियों के साथ ही साथ अन्य लेखन सामग्री भी वितरित की गई।
चरामेति फाउंडेशन के प्रांतीय महासचिव राजेंद्र ओझा ने एक विज्ञप्ति में बताया कि इस अवसर पर वार्ड पार्षद एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री दिलीप यदु जी ने शिक्षकों के प्रयासों की सराहना करते हुए बच्चों को पढाई के महत्व को बताया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री ज्ञानेश झा ने कापियों सहित अन्य लेखन सामग्री के सदुपयोग करने पर अपनी बात रखी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विकास खंड शोर्ष समन्वयक श्री शिरिष तिवारी जी ने चरामेति फाउंडेशन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बच्चों को मन लगाकर पढ़ने एवं शिक्षकों से हर संभव मदद लेने हेतु प्रोत्साहित किया।
उपरोक्त कार्यक्रम जे पी सर, कुलदीप सिंह होरा, डा श्रीमती मृणालिका ओझा, के एस अरोरा, तन्मय बोस, अजय विश्वकर्मा, विवेक राठौर, नीरज रामानुज भाई पुरोहित, ऐस के तिवारी, दीपक पात्रिकर, पी एन सोलंकी, सी पी आर नायडू, मनोज वर्मा, वी सी सरखेल, जोगिंदर कुमार, धनंजय वर्मा प्रशांत महतो, सुधीर शर्मा, प्रेम साहू आदि के साथ ही साथ शाला की प्रधान पाठीका श्रीमती आशा पदमवार, श्रीमती सरोज व्यास, एवं ममता अहार की उपस्थिति एवं सहयोग से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का संचालन एवं आभार राजेंद्र ओझा द्वारा किया गया।