Article 370: पार्टी लाइन से अलग होकर सिंधिया ने चौंकाया

Article 370: पार्टी लाइन से अलग होकर सिंधिया ने चौंकाया
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

भोपाल  : ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अनुच्छेद 370 हटाने का समर्थन किया है. पार्टी लाइन अलग हटकर कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मोदी सरकार के इस फैसले का समर्थन किया। हालांकि, उन्होंने कहा कि इसमें संवैधानिक प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ट्वीट कर लिखा- कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि वह भारत में जम्मू कश्मीर और लद्दाख के पूर्ण विलय के लिए उठाए गए कदम का समर्थन करते हैं। बेहतर होता अगर संवैधानिक प्रक्रिया का पालन किया गया होता। यह देश के हित में है और मैं इसका समर्थन करता हूं।

उल्लेखनीय है की जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेश के रूप में बांटने के सरकार के कदम पर कांग्रेस पार्टी के रुख का विरोध करते हुए पार्टी के ही राज्यसभा सदस्य एवं मुख्य सचेतक भुवनेश्वर कालिता ने सोमवार को सदन की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।

राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने सदन में घोषणा की कि उन्होंने कालिता का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। कालिता का कहना था कि उन्होंने अनुच्छेद 370 हटाने और जम्मू-कश्मीर को दो केंद्रशासित प्रदेश के तौर पर बांटने के कदम पर कांग्रेस के रुख के विरोध में इस्तीफा दिया है।

बतादें संसद ने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा संबंधी अनुच्छेद 370 की अधिकतर धाराओं को खत्म करने के संकल्प को मंजूरी दी।। राज्यसभा के बाद अब लोकसभा से भी जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल पर मंजूरी मिल गई है। मंगलवार को लोकसभा ने जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल को पास कर दिया। जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल पर लोकसभा में वोटिंग के दौरान पक्ष में जहां 367 वोट पड़े वहीं, विपक्ष में 67वोट पड़े। हालांकि, इस दौरान समाजवादी पार्टी ने वोटिंग से खुद को अलग रखा और वॉक आउट किया। बता दें कि सोमवार को राज्यसभा ने इस बिल को पास कर दिया था।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.