विश्व आदिवासी दिवस पर 9 अगस्त को होंगे रंगारंग कार्यक्रम
रायपुर — विश्व आदिवासी दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 9 अगस्त को सुबह 10 बजे से रायपुर के बुढ़ा तालाब के सामने स्थित सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में किया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे और स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम अध्यक्षता करेंगे।
कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में केन्द्रीय जनजातीय कार्य राज्यमंत्री श्रीमती रेणुका सिंह, वाणिज्यकर (आबकारी) एवं उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री अमरजीत भगत, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया और राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री नंदकुमार साय शामिल होंगे। सांसदगण, तीनों आदिवासी विकास प्राधिकरणों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित विधायकगण विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
जनजातीय समाज में विद्यमान समस्याओं के निराकरण हेतु विश्व का ध्यान आकर्षित करने के लिए वर्ष 1994 में संयुक्त राष्ट्र संघ के महासभा द्वारा 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस घोषित किया गया था। विश्व आदिवासी दिवस आदिवासी अस्तित्व, संघर्ष, हक-अधिकारों और इतिहास को याद करने के साथ-साथ जिम्मेदारियों और कर्त्तव्यों की समीक्षा करने का दिन है।