मुख्यमंत्री ने अमेरिकी निवेशकों को छत्तीसगढ़ में निवेश का दिया न्यौता

मुख्यमंत्री ने अमेरिकी निवेशकों को छत्तीसगढ़ में निवेश का दिया न्यौता
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रायपुर:छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के अमेरिका प्रवास के दौरान आज न्यूयार्क में प्रवासी भारतीयों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर इन प्रवासी भारतीयों और विभिन्न कम्पनियों के निवेशकों के दस सदस्यीय व्यापारिक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। डॉ. सिंह ने उन्हें बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ’मेक-इन-इंडिया’ अभियान को सफल और सार्थक बनाने के लिए ’मेक-इन-छत्तीसगढ़’ अभियान की शुरूआत कर दी है। भारत में औद्योगिक पूंजी निवेश की दृष्टि से छत्तीसगढ़ एक महत्वपूर्ण गंतव्य है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में मेन्यूफेक्चरिंग के विभिन्न क्षेत्रों में निवेश को प्रोत्साहित करना और मेक-इन-इंडिया अभियान के एक अभिन्न अंग के रूप में राज्य की वैश्विक पहुंच बढ़ाना मुख्यमंत्री के अमेरिका प्रवास का मुख्य उद्देश्य है।
उन्होंने आज न्यूयार्क में निवेशकों के प्रतिनिधिमंडल को छत्तीसगढ़ की सामाजिक-सांस्कृतिक और प्राकृतिक विशेषताओं सहित राज्य में निवेश की व्यापक संभावनाओं के बारे में बताया और उन्हें निवेश के लिए आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री ने निवेशकों को छत्तीसगढ़ सरकार की सहज-सरल और उदार उद्योग नीति की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमने छत्तीसगढ़ की उद्योग नीति को राज्य के युवाओं के लिए रोजगार की संभावनाओं से जोड़ा है। डॉ. सिंह ने कहा-छत्तीसगढ़ में जहां औद्योगिक और शहरी अधोसंरचनाओं का तेजी से विकास हो रहा है, वहीं निवेश के लिए कई नये क्षेत्र तेजी से उभर रहे हैं, जिनमें सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स, खाद्य प्रसंस्करण, इंजीनियरिंग, निर्माण उद्योग, सौर ऊर्जा उपकरणों के उद्योग आदि शामिल हैं। निवेश प्रोत्साहन बोर्ड और औद्योगिक विकास निगम जैसी संस्थाओं के जरिए छत्तीसगढ़ में निवेशकों को पूंजी निवेश और उद्योग स्थापना के लिए हर प्रकार की जरूरी सुविधाएं दी जा रही हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा-राज्य निर्माण लगभग 16 वर्षों में और विशेष रूप से विगत तेरह वर्षों में छत्तीसगढ़ में स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा सहित रोजगार प्रशिक्षण की सुविधाओं का भी काफी विस्तार हुआ है। हमारे यहां अंतर्राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपल-आईटी), भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) सहित बड़ी संख्या में इंजीनियरिंग कॉलेज और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कार्यरत हैं। युवाओं को हुनरमंद बनाने के लिए रोजगार प्रशिक्षण पर विशेष जोर दिया जा रहा है और इसके लिए कौशल उन्नयन की दृष्टि से सभी 27 जिलों में लाईवलीहुड कॉलेज खोले गए हैं। नया रायपुर 21वीं सदी के भारत के प्रथम सुव्यवस्थित शहर के रूप में तेजी से उभर रहा है।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड, सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग तथा मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री अमन कुमार सिंह, वाणिज्य और उद्योग विभाग के सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह, राज्य औद्योगिक विकास निगम के प्रबंध संचालक श्री सुनील मिश्रा, मुख्यमंत्री के विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी श्री विक्रम सिसोदिया भी उपस्थित थे। न्यूयार्क में मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वाले प्रवासी भारतीयों और बिजनेस कार्पोरेट के प्रतिनिधि मंडल में श्री पल्लव शाह भी शामिल थे। मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख सचिव श्री अमन कुमार सिंह और उद्योग विभाग के सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह ने छत्तीसगढ़ में निवेश की संभावनाओं का उल्लेख करते हुए उच्च गुणवत्ता की शहरी तथा औद्योगिक अधोसंरचनाओं पर प्रकाश डाला। उत्तरी अमेरिका के भारतीय सांस्कृतिक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात की।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.