पंचायत मंत्री टी.एस. सिंहदेव के हाथों किया गया 270 छात्राओं को सायकल वितरण
स्कूल जाने में अब नही होगी छात्राओं को परेशानी : सिंहदेव
सूरजपुर,पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, बीस सूत्रीय कार्यान्वयन, वाणिज्यिक कर(जीएसटी) केबिनेट मंत्री टी.एस. सिंहदेव और अध्यक्ष सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण खेलसाय सिंह की द्वारा आज शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विश्रामपुर में शासन की महत्वाकांक्षी योजना सरस्वती सायकल वितरण योजना, विज्ञान प्रदर्शनी एवं जन्म प्रमाण पत्र व जाति प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर जिला पंचायत के अध्यक्ष अशोक जगते, कलेक्टर और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में सायकल के साथ खडी बालिकाओं से बात करते हुए मंत्री श्री सिंहदेव ने मजाकिया अंदाज में बालिकाओ ंसे पूछा सायकल मिलने से आप को कैसा लग रहा है ? तो बालिकाओं ने कहां कि अच्छा लग रहा है अब हमें स्कूल जाने में किसी प्रकार की परेशानी नही होगी, समय पर स्कूल पहंुच जायेंगे। इस दौरान विभिन्न विद्यालय के बच्चों द्वारा विज्ञान प्रर्दशनी मेला जिसमेे डीएवी पब्लिक स्कूल, कार्मेल कॉन्वेट स्कूल, कन्या उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय, बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केे बच्चों ने विज्ञान पर आधारित मॉडल बना रखा था जिसमें मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव की अभिरूचि देखते ही बन रही थी एक-एक मॉडल की जानकारी बच्चो से ली जिसमें बच्चो द्वारा भी जानकारी दी उन्होने बच्चो को ध्यान से पढें और आगे बढे का आशिर्वाद भी दिया। श्री टी. एस. सिंहदेव ने डीएव्ही पब्लिक स्कूल, कार्मेल स्कूल, राजकुमार पब्लिक स्कूल एवं आदिम जाति कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा बनाया गया मॉडल को खूब सराहा। इस अवसर पर उन्होने विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री सिंहदेव ने बताया कि 40 वर्ष बाद इस परिसर में आने का मौका मिला है मेरी माता जी ने इस विद्यालय का उद्घाटन किया था। बालिकाओं की उपस्थिति देखकर खुशी जाहिर की आज पूर्व की अपेक्षा अधिक बालिकाएं स्कूलों में आकर पढाई कर रही है। शासन की भी यही मंशा है कि बेटी पढकर आगे बढे़। उन्होंने कहा कि आज विद्यालय के 270 छात्राओं को सायकल मिली। श्री सिंहदेव ने कहा कि सूरजपुर जिला में 154 हायर सेकेण्डरी स्कूल है प्रति स्कूल के लायब्रेरी में लगभग 1000 किताबें है, जो जिले के समस्त विद्यालय के लायब्रेरियों में 1 लाख 54 हजार किताबें रहेगी आप पढे़ घर ले जाये परंतु पढ़कर वापस करंे ताकि कोई और छात्र लाभ ले सकें। मंत्री टी.एस.सिंहदेव ने जवाहर नवोदय विद्यालय के 12 खिलाडियों, स्कूल शिक्षा हेतु जाति प्रमाण पत्र, जन्म उपंरात बनाये गये जाति प्रमाण पत्र, अरूणोदय कैरियर इंस्टीट्यूट से चयनित 14 छात्र -छात्राओं सहित अन्य कर्मचारियों को पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सरगुजा आदिवासी प्राधिकरण के अध्यक्ष व प्रेमनगर विधानसभा के विधायक खेलसाय सिंह ने कहा कि सरस्वती सायकल वितरण योजना प्रदेश के पुरानी योजना है आज 270 छात्राओं को सायकल वितरण के माध्यम से इसका लाभ मिला व सरकार की अन्य सभी योजनाओं का लाभ विकास के रूप में मिलेगा, इन्होनंे वॉली-बाल कोर्ट, अतिरिक्त कक्ष, सहित मांग पर विद्यालय को तीन लाख रूपये देने की घोषणा की।
सूरजपुर कलेक्टर दीपक सोनी ने अपने उद्बोधन में जिले मे चल रहे विभिन्न योजनाओं की प्रगति विकास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ग्राम कुरूवा में गत 4 जून मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रवास के दौरान गोबर गैस प्लांट का शुभारंभ किया गया था, जो प्रगति की ओर है। उन्होंने भविष्य में भी इसी तरह सूरजपुर जिले को समय देते रहने श्री सिंहदेव से आग्रह किया।
इस दौरान जिले के गणमान्य नागरिक व जनप्रतिनिधि नरेश राजवाडे, इस्माइल खान, सहित सूरजपुर एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी कर्मचारीगण व शिक्षकगण, विद्यालयीन छात्र-छात्राऐं बडी संख्या में उपस्थित थे।