त्रिपुरा के राज्यपाल रमेश बैस का विमानतल पर हुआ भव्य स्वागत

त्रिपुरा के राज्यपाल रमेश बैस का विमानतल पर हुआ भव्य स्वागत
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रायपुर। त्रिपुरा के राज्यपाल के रूप में छत्तीसगढ़ के माटीपुत्र रमेश बैस की नियुक्ति के पश्चात उनके प्रथम छत्तीसगढ़ आगमन पर भव्य स्वागत हुआ। छत्तीसगढ़ी संस्कृति एवं परम्परानुसार पंथी नृत्य, राउत नाचा, ढोल गाजे बाजें के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं, नेताओं ने जोशीला स्वागत किया। जैसे ही श्री बैस विमानतल से बाहर निकले भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से उन्हें लाद दिया। कार्यकर्ताओं में उनके स्वागत की होड़ मची हुई थी। श्री बैस ने भी विन्रमता पूर्वक सभी कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया। स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष एवं विधायक नारायण चंदेल, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल साहू, पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री राजेश मूणत, श्रीचंद सुन्दरानी, नंदकुमार साहू, देवजी भाई पटेल, सच्चिदानंद उपासने, संजय श्रीवास्तव, राजीव कुमार अग्रवाल, गुलाब टिकरिया, संतोष उपाध्याय, श्रीमती लक्ष्मी बघेल, कोमल जंघेल, नवीन मारकण्डेय, श्याम बैस, अशोक बजाज, छगनलाल मूंदड़ा, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष विजय शर्मा, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, श्रीमती चन्नी वर्मा, केदारनाथ गुप्ता, संजय ढीढी, महेश बैस, मोहन एंटी, अशोक पांडेय, सुभाष तिवारी, गोवर्धन खंडेलवाल, सूर्यकांत राठौर, नारायण भूषाणिया, डॉ. जे पी शर्मा, मनोज प्रजापति, सत्यम दुवा, बजरंग खंडेलवाल, बिन्दु महेश्वरी, श्यामसुन्दर अग्रवाल, जयंती पटेल, बॉबी कश्यप, योगी अग्रवाल, जितेन्द्र धुरंधर, सीमा साहू, अनिता महानंद, श्याम चावला, अकबर अली, मुकेश शर्मा, डा. सलीम राज, मिर्जा एजाज बेग, आरिफ मखमुर खान, रामकृष्ण धीवर, आशीष अग्रवाल, मीनल चौबे, संजूनारायण सिंह ठाकुर, सुरेन्द्र पाटनी, भरत वर्मा, शिवजलम दुबे, फुग्गा भाई, ओंकार बैस, मुरली शर्मा, अनुराग अग्रवाल, छगन चौबे, अमरजीत बक्शी, शैलेन्द्री परगनिहा, अमित मैशरी, सचिन मेघानी, सुभद्रा तंबोली, पदमा चंद्राकर, आकाश दुबे, मनोज वर्मा, सनत बैस, आशु चंद्रवंशी, विपिन पटेल, चुड़ामणि निर्मलकर, हरीश ठाकुर, श्यामा चक्रवर्ती, रामेश्वर पटेल, रामलाल साहू, कमलेश शर्मा, विनय ओझा, राजेश थोरानी, अनिल अग्रवाल, अमित साहू, अंजय शुक्ला, गोपी साहू, तुषार चोपड़ा सय्यद रजा़, सोनू सलूजा, अमरजीत छाबड़ा, वासु शर्मा, शारदा पटेल, सरिता वर्मा, महेन्द्र खोड़ियार, शशांक शुक्ला, सहित हजारों कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।

बैस ने दिया छत्तीसगढ़वासियों को त्रिपुरा आने का न्यौता, कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भावुक हो गए बैस
भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में आयोजित समारोह में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए रमेश बैस ने कहा कि यह सम्मान मैं सम्पूर्ण छत्तीसगढ़वासियों और भाजपा नेतृत्व और कार्यकर्ताओं को सपर्मित करता हूं। मैं आज के बाद संवैधानिक दायित्व निभाने जा रहा हूं इसलिए पार्टी कार्यालय दायित्व रहते तक नहीं आ पाऊंगा। भारतीय जनता पार्टी ने मुझे अपने जीवन के स्वर्णिम अवसर दिए है। एक किसान का बेटा था कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं चुनाव लड़ूंगा कभी पार्षद, विधायक, सांसद बनूंगा नहीं सोचा था परन्तु पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मेहनत और स्नेह से मुझे लंबे समय तक जन प्रतिनिधि बनाया और आज शीर्ष नेतृत्व ने ऐसा दायित्व दिया है कि मैं इस पार्टी का अहसान कभी जीवन भर नहीं भूल सकता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने जब मुझे टेलीफोन पर ये कहा कि आपको कोई संवैधानिक दायित्व देने की सोच रहे हैं तब मेरा यही जवाब था कि पार्टी नेतृत्व के फैसले मेरे लिए हमेशा शिरोधार्य रहे हैं। मैं लंबे समय तक आप सब के बीच में काम करता रहा हूं। मैं आप सबके स्नेह को कभी नहीं भुला सकता हूं। मन बहुत भरा-भरा सा लग रहा है। इतना कहते हुए श्री बैस भावुक हो गए और उन्होंने छत्तीसगढ़ वासियों को त्रिपुरा आने का न्यौता भी दिया।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.