क्या मुख्यमंत्री कांग्रेस नेता पर कार्यवाही करेंगे ? : राजेश मूणत

क्या मुख्यमंत्री कांग्रेस नेता पर कार्यवाही करेंगे ? : राजेश मूणत
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

राजनांदगांव जिले के पूर्व प्रभारी मंत्री राजेश मूणत ने जिले के आयुर्वेद अधिकारी अरविंद मरावी को राजनांदगांव ग्रामीण कांग्रेश अध्यक्ष नवाज खान द्वारा गाली-गलौज कर मुख्यमंत्री के नाम पर धमकाने के मामले में तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहां है कि छत्तीसगढ़ में किस तरह की कार्य संस्कृति कांग्रेस सरकार में पनप चुकी है यह घटना इसका जीता जागता उदाहरण है।

श्री मूणत ने कहा कि इस मामले में सारे तथ्य एकदम स्पष्ट हैं कि कांग्रेसका एक पदाधिकारी किस तरह एक सरकारी अधिकारी पर दबाव बनाकर उन्हें प्रताड़ित कर रहा है। सरेआम धमकाया जा रहा है कि मेरे कहने पर तो मुख्यमंत्री भी ट्रांसफर करता है अगर मेरी बात नहीं मानी तो अभी बस्तर भेजता हूं।

श्री मूणत ने कहा कि भाजपा लंबे समय से यह कहती आ रही है कि सत्ता में आने के बाद कांग्रेस के लोग किस तरह गुंडागर्दी कर रहे हैं लेकिन इसे विपक्ष का आरोप ठहरा दिया जाता रहा है अब यह स्पष्ट हो चुका है कि कांग्रेस के राज में अधिकारियों पर दबाव बनाकर कांग्रेस के लोग न केवल मनमानी कर रहे हैं बल्कि उनसे अभद्रता करते हुए बस्तर भेज देने की खुली चुनौती दे रहे हैं। श्री मूणत ने कहा कि क्या मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस मामले में तत्काल कदम उठाते हुए अपने कार्यकर्ता को पुलिस से गिरफ्तार करवाएंगे ? श्री मूणत ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कानून के राज की जगह कांग्रेसका गुंडाराज कायम हो गया है।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.