नीति आयोग के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. के. मदनगोपाल ने किया सुघ्घर लइका चिन्हारी शिविर का निरीक्षण

नीति आयोग के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. के. मदनगोपाल ने किया सुघ्घर लइका चिन्हारी शिविर का निरीक्षण
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

महासमुंद : प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ऋतुराज रघुवंशी की अध्यक्षता में जिला कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में नीति आयोग के अंतर्गत आने वाले विभाग के जिला अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में नीति आयोग के माध्यम से आकांक्षी जिलों के अच्छे अभ्यास को अन्य जिले में लागू करने की बात की गई, प्रभारी कलेक्टर ने नीति आयोग से कर्मचारियों की कमी को पूरा करने में सहयोग देने की मांग की। इस दौरान नीति आयोग के वरिष्ठ सलाहकार डॉ के मदनगोपाल विशेष रूप से उपस्थित थे। डॉ. के. मदनगोपाल ने जिले में निर्धारित सूचकांक के तहत विभिन्न विभागों द्वारा किए गए प्रयासों एवं स्थिति की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, कृषि, कौशल विकास प्राधिकरण, पशुपालन, लीड बैंक अधिकारी, ई-डिस्ट्रीक मैनेजर, महिला एवं बाल विकास अधिकारी सहित अन्य विभागों की गतिविधियों के संबंध में जानकारी ली।   इससे पहले नीति आयोग के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. के. मदनगोपाल ने आकांक्षी जिलों के निरीक्षण के लिए महासमुंद भ्रमण में जिला प्रशासन की पहल ’’सुघ्घर लइका चिन्हारी शिविर’’ ग्राम लहंगर में गंभीर कुपोषित बच्चों के चिन्हांकन में स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के आपसी समन्वय से गंभीर कुपोषित एवं मध्यम कुपोषित बच्चों के उपचार के अभिनव पहल की प्रसंशा की गई। उन्होंने निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल के पोषण पुनर्वास केंद्र का भ्रमण कर कार्यक्रम के संचालन को सराहना की। बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री शिवकुमार तिवारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.