बिहार में कोई डॉन नहीँ, जो बनेगा वो अंदर जाएगा
पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार में डॉन के लिए जगह नहीं है, यहां कोई डॉन दिखेगा तो वह अंदर जाएगा, बाहर नहीं रहेगा. नीतीश सोमवार को बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (बीआईए) के 72वें वार्षिक समारोह में बोल रहे थे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्यमियों को आश्वस्त किया और कहा कि बिहार में डॉन जैसी कोई बात है नहीं. उन्होंने उद्यमियों को भरोसा दिलाया बिहार में कानून का राज रहेगा और जो कानून को तोड़ेगा वह अंदर जाएगा. नीतीश ने कहा कि बिहार विकास के रास्ते पर अग्रसर है. लेकिन बिहार जैसे पिछड़े राज्यों को केंद्र सरकार का सहयोग आवश्यक है. साथ ही उन्होंने कहा कि उद्योग- धंधे जगह विशेष के आधार पर आकर्षित होते हैं, इसलिए जो राज्य अच्छा कर रहा है, उसको चिह्नित कर सहयोग मिलना चाहिये. पूरे देश के लिये जब तक समावेशी नीति नहीं होगी, तब तक देश का सर्वांगीण विकास नहीं होगा.