नोटबंदी के खिलाफ धरना, प्रदर्शन किया कार्यकर्ता ने कराया मुंडन

नोटबंदी के खिलाफ धरना, प्रदर्शन किया कार्यकर्ता ने कराया मुंडन
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

जबलपुर: नोटबंदी को लेकर कांग्रेस द्वारा घोषित जनाक्रोश आंदोलन .में कांग्रेश पार्टी के साथ अन्य दलों ने धरना दिया और रैली निकालकर राष्ट्रपति के नाम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा. रैली में बड़ी संख्या में कांग्रेस के वरिष्ट नेता और कार्यकर्ता व अन्य दलों के कार्यकर्ता भी मोजूद रहे. जबलपुर के सिविक सेंटर में आयोजित सर्वदलीय लोकतंत्र बचाओ मोर्चा के बैनर तले मोदी विरोधी सभी दलों के नेता व कार्यकर्ता एकत्र हुए और यहां मोदी सरकार के नोटबंदी के खिलाफ अपने-अपने विचार व्यक्त किए.

यहां से एक रैली शहर में घूमती हुई घंटाघर पहुची जहां राष्ट्रपति के नाम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया. वही हर बार कांग्रेस के युवा नेता महेश पटले कुछ न कुछ अलग ही हटकर करते है इस बार उन्होंने ने नोटबंदी के दौरान में बैंक की लाइन में लगे लगे मौत का शिकार हुए लोगों के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए अपना मुंडन करा लिया. नगर अध्यक्ष दिनेश यादव ने बताया कि जनाक्रोश रैली कांग्रेस ने जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बंद की बजाय विरोध प्रदर्शन का निर्णय लिया पूर्व विधायक लखन घनघोरिया, और सौरभ नाटी शर्मा,विनय सक्स्सेना सहित कई नेता उपस्थित रहे

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.