अब आप बैंक से निकाल सकते हैं ज्यादा पैसे, लेकिन ये है शर्त

अब आप बैंक से निकाल सकते हैं ज्यादा पैसे, लेकिन ये है शर्त
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नई दिल्ली :रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आऱबीआई) ने सोमवार देर रात बैंक से पैसे निकालने की सीमा में थोड़ी ढील दी है। अब आप बैंक से एक सप्ताह में 24 हजार रुपये से ज्यादा नकद निकाल सकते हैं। हालांकि ज्यादा पैसे वे लोग ही निकाल सकते हैं जो आज से अपने अकाउंट में मौजूदा मान्य नोट जमा करते हैं। आरबीआई ने बैंकिंग तंत्र में नोटों का सर्कुलेशन बढ़ाने के उद्देश्य से यह कदम उठाया है।

नए नियमों के मुताबिक अगर कोई मान्य करेंसी नोट ( 2000, 500, 100, 50, 20, 10 या 5 रुपये) जमा करता है तो उसकी साप्ताहिक निकासी सीमा मौजूदा बढ़ जाएगी। मसलन, अगर किसी ने चार हजार रुपये जमा किए तो उसके लिए नकद निकासी सीमा 24 हजार से बढ़कर 28 हजार रुपये हो जाएगी।

चालू खातों के लिए छोटे व्यापारियों के वास्ते निकासी सीमा प्रति सप्ताह 50,000 रुपये है। देर शाम जारी एक सर्कुलर में आरबीआई ने कहा कि खातों से नकदी निकासी पर मौजूदा सीमा को देखते हुए कुछ जमाकर्ता अपना पैसा बैंक खातों में जमा करने से हिचकिचा रहे हैं।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 को 500 और 1000 रुपये नोट को बंद करने की घोषणा की थी। इसके बाद कैश की कमी होने पर सरकार ने निकासी की सीमा तय कर दी थी। पहले यह सीमा एक दिन में 10 हजार रुपये और हफ्ते में अधिकतम 20 हजार रुपये तय की गई, जिसे बाद में बढ़ाकर 24 हजार रुपये किया गया। इसके अलावा किसानों और छोटे व्यापारियों के लिए भी नियमों में ढील दी गई।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.