उद्धव ठाकरे शिवसेना के 18 सांसदों के साथ जाएंगे अयोध्या

उद्धव ठाकरे शिवसेना के 18 सांसदों के साथ जाएंगे अयोध्या
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

मुंबई: शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे शिवसेना के 18 सांसदों के साथ जाएंगे अयोध्या. उद्धव ठाकरे कुछ महीने पहले भी अयोध्या गये थे. शिवसेना के राज्यसभा सदस्य और प्रवक्ता संजय राउत ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ”उद्धव ठाकरे 16 जून को अयोध्या जाएंगे.”

बीजेपी की सहयोगी पार्टी ने पहले घोषणा की थी कि ठाकरे और उनकी पार्टी के नये सांसद संसद सत्र की शुरूआत से पहले अयोध्या जाएंगे और विवादित स्थल पर राम मंदिर निर्माण के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराएंगे.

पार्टी के एक बयान में कहा गया कि ठाकरे संसद सत्र की शुरूआत से एक दिन पहले 16 जून को राम लला के दर्शन करेंगे. इससे पहले ठाकरे पिछले साल नवंबर में अयोध्या गये थे.

इधर केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने शनिवार को एनडीए सहयोगी और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे की अगले हफ्ते अयोध्या दौरे की योजना पर चुटकी ली। आठवले ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा, ‘यदि ठाकरे 10 बार अयोध्या जाएं तो भी राम मंदिर में कोई मदद तब तक नहीं मिलेगी, जब तक सर्वोच्च न्यायालय का फैसला नहीं आ जाता।’ वहीं शिवसेना के नेताओं ने मुंबई में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के अध्यक्ष के बयान पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया।

लोकसभा चुनाव से पहले सुर्खियों में छाया रहा राम मंदिर मुद्दा एक बार फिर गरमाता दिख रहा है। नवंबर माह के अंत में भी अयोध्या में डेरा डाल केंद्र सरकार को घेरने वाले शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे चुनाव बीतते ही एक बार फिर अयोध्या आ रहे हैं। उद्धव ठाकरे के अयोध्या दौरा से राम मंदिर मुद्दा फिर जोर पकड़ सकता है।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.