सीबीआई ने व्यापम मामले में 14 मौतों की जांच पूरी की: सरकार
नई दिल्ली/भोपाल . सरकार ने उच्च सदन को बताया कि सीबीआई ने मध्य प्रदेश पेशेवर परीक्षा बोर्ड (व्यापम) घोटाले से संबंधित 14 मौतों के मामले में प्राथमिक जांच को पूरा कर लिया है.
एक प्रश्न के उत्तर में कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन राज्यमंत्री जितेन्द्र सिंह ने राज्यसभा को बताया कि उच्चतम न्यायालय ने नौ जुलाई 2015 को व्यापम घोटाले से संबंधित 185 मामले सीबीआई को हस्तांतरित कर दिये थे.
मध्य प्रदेश व्यापम घोटाला 55 केस, 2530 आरोपित, 1980 गिरफ्तार
सीबीआई द्वारा दर्ज किये गये मामलों का ब्यौरा देते हुए उन्होंने कहा, इसके अतिरिक्त कथित रूप से व्यापम घोटाले से जुड़ी मौतों के संदर्भ में एक नियमित मामला और 15 प्राथमिक जांच भी दर्ज किये गये हैं जिसमें से 14 प्राथमिक जांच का काम पूरा हो गया है.
मंत्री ने कहा कि आगे की जांच के लिए सीबीआई के द्वारा 154 व्यापम मामलों को दर्ज किया गया जिसमें से अदालत में 52 मामलों में अंतिम रिपोर्ट (आरोप पत्र अथवा मामला बंद करने की रिपोर्ट) दायर किये गये हैं.
उन्होंने कहा कि सभी बचे मामलों में फील्ड जांच को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है.