एम पी बोर्ड अगले हफ्ते जारी करेगा 10 वीं और 12वीं का रिजल्ट
भोपाल : मध्य प्रदेश बोर्ड जल्द ही 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर देगा. बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा,” एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट 15 मई और 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट 18 मई को जारी करेगा.” 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर जारी किया जाएगा.
स्टूडेंट्स इन वेबसाइट्स पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे. स्टूडेंट्स को अपना रिजल्ट चेचेक करने के लिए रोल नंबर और मांगी गई अन्य जानकारी भरकर सबमिट करनी होगी. 10वीं की परीक्षा एक मार्च से 27 मार्च तक आयोजित की थी. जबकि 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से शुरू कर 2 मार्च तक चली थी.
10वीं और 12वीं की परीक्षाएं राज्य के 7 हजार से अधिक परीक्षा केंद्रों पर हुई थी. 10वीं में साढ़े 11 लाख से अधिक और 12वीं में साढ़े सात लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने परीक्षा में भाग लिया था.