शहीद पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर घिरीं प्रज्ञा सिंह ठाकुर, आयोग ने लिया संज्ञान, कांग्रेस हमलावर
भोपाल : भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का शहीद हेमंत करकरे को लेकर दिया गया आपत्तिजनक बयान उनकी मुश्किलें बढ़ा सकता है। चुनाव आयोग ने प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। उधर, भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के असोसिएशन ने एक उम्मीदवार द्वारा दिवंगत हेमंत करकरे को लेकर दिए इस तरह के विवादित बयान को अपमानजनक करार दिया है। कांग्रेस पार्टी ने भी साध्वी के बयान को लेकर बीजेपी को घेरने की कोशिश की। हालांकि कुछ देर बाद बीजेपी ने साध्वी प्रज्ञा के बयान से दूरी बना ली। पार्टी ने कहा, ‘यह उनका निजी बयान है। बीजेपी का स्पष्ट मानना है कि स्वर्गीय हेमंत करकरे आतंकियों से बहादुरी से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए। बीजेपी ने हमेशा उन्हें शहीद माना है।’
मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया, ‘भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार प्रज्ञा सिंह ठाकुर के 26/11 हमले के शहीद (मुंबई ATS के पूर्व चीफ हेमंत करकरे) पर की गई उनकी टिप्पणियों के खिलाफ शिकायत मिली है।’ अधिकारी ने कहा कि हमने इसका संज्ञान लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
IPS असोसिएशन ने ट्वीट कर बयान की निंदा की है। ट्वीट में कहा गया, ‘अशोक चक्र से सम्मानित दिवंगत IPS हेमंत करकरे ने आतंकियों से लड़ते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया। वर्दी पहने हम सभी लोग एक उम्मीदवार के अपमानजनक बयान की निंदा करते हैं और मांग करते हैं कि हमारे शहीदों का सम्मान किया जाए।’