नोटबंदी से लोगों को हो रही है भारी दिक्कत : रतन टाटा
नई दिल्ली. 8 नवंबर को 500 और 1000 के नोटों पर लगी पाबंदी पर अब तक बड़े उद्योगपति कुछ भी बोलने से बच रहे थे. लेकिन आज इस मुद्दे पर रतन टाटा सामने आए. उन्होंने कहा कि नोटबंदी से लोगों को भारी परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आपदाओं के मौके पर जरूरतमंदों और गरीबों की जरूरत पूरी करने के लिए जिस तरह के कदम उठाए जाते हैं,वैसे ही नोटबंदी के बाद लोगों की मदद के लिए कदम उठाए जाने की जरूरत है. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार शहरी से लेकर ग्रामीण इलाकों तक जल्द से जल्द पैसे पहुंचाने में जुटी हुई है.
इससे पहले टाटा संस के अंतरिम चेयरमैन रतन टाटा ने 500 और 1000 रुपये के नोट पर पाबंदी के सरकार के फैसले की सराहना करते हुए इसे साहसिक कदम बताया था. उन्होंने कहा था कि इससे कालाधन और भ्रष्टाचार की समस्या दूर होगी.