सारण: राजीव प्रताप रूडी ने भरा नामांकन, मुकाबला लालू के समधी से
सारण: पूर्व केंद्रीय मंत्री और सारण के सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी ने अपना नामांकन दाखिल किया. 2014 लोकसभा चुनाव में राजीव प्रताप रूढ़ी ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री मंत्री राबड़ी देवी को चुनाव हराया था. इस बार राजीव प्रताप रूडी की लड़ाई भी लालू यादव के समधी चंद्रिका राय से है. इस सीट पर पांचवे चरण के तहत 6 मई को वोटिंग होगी. नतीजे 23 मई को आएंगे.
राजीव प्रताप रूडी का कहना है कि वे चंद्रिका राय को नहीं जानते हैं. नामांकन के दौरान राजीव प्रताप रूडी अपने परिवार के साथ नजर आए. अपनी पत्नी नीलम प्रताप और बेटी आतिशा प्रताप सिंह के साथ वे नामांकन दाखिल करने पहुंचे. इसके बाद चुनावी सभा का भी आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि देश में एनडीए की लहर है और एनडीए दोबारा बहुमत हासिल करेगा.
सारण लोकसभा सीट बिहार के भोजपुर रीजन में आती है. 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के राजीव प्रताप रूडी ने 3 लाख 55 हजार 120 वोट हासिल किये थे और 40 हजार 948 वोटों के भारी अंतर से जीत दर्ज की थी. इस सीट पर दूसरे स्थान पर राष्ट्रीय जनता दल के राबड़ी देवी रही थीं जिन्होंने 3 लाख 14 हजार 172 वोट हासिल किये थे. जनता दल (यूनाइटेड) के सलीम परवेज 1 लाख 07 हजार 008 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे थे. NOTA को 19 हजार 163 वोट मिले थे.