मारुती सुजुकी आल्टो हुई नए फीचर्स के साथ लॉन्च
नई दिल्ली। मारुती सुजुकी आल्टो को नए सेफ्टी फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने ये फीचर्स अप्रैल 2019 से शुरू होने वाले सेफ्टी फीचर्स के फिटमेंट को निर्धारित करने वाले मानकों के चलते शामिल किए हैं।
मारुती सुजुकी ने घोषणा की है कि Alto K10 अब अतिरिक्त सेफ्टी फीचर्स जैसे ABS के साथ EBD ड्राइवर-साइड एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर, स्पीड-एलर्ट सिस्टम और ड्राइव, को-ड्राइवर सीट-बेल्ट रिमाइंडर के साथ आती है। कंपनी ने कहा कि यह अब मोटर वाहन उद्योग मानक (AIS) 145 सुरक्षा मानदंडों के अनुपालन में हैं।
नए सेफ्टी फीचर्स के साथ Alto K10 की कीमत अब 3.66-4.45 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) हो गई है, जिसका मतलब इसकी कीमत वेरिएंट्स के हिसाब से 16,515 रुपये से लेकर 26,946 रुपये तक बढ़ गई है। इस साल भारत में लागू होने वाले नए सुरक्षा मानदंडों में से पहला ABS या एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम से संबंधित है। 1 अप्रैल 2019 से सभी चार पहिया वाहन निर्माता कंपनी ने अपने मॉडल्स में स्टैंडर्ड ABS शामिल कर दिया है।
ABS फिट होने के बाद अब कार कंपनियां अन्य सेफ्टी फीचर्स जैसे कि ड्राइवर-साइड एयरबैग, स्पीड वार्निंग सिस्टम, ड्राइवर के लिए सीट-बेल्ट रिमाइंडर और रियर पार्किंग सेंसर भी शामिल किया गया है जो 1 जुलाई 2019 से सभी कारों में स्टैंडर्ड होंगे।