मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाता जागरूकता वाहन को किया हरी झण्डी दिखाकर रवाना

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाता जागरूकता वाहन को  किया हरी झण्डी दिखाकर रवाना
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू ने आज मुंगेली जिले के ग्राम चातरखार स्थित शासकीय कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय परिसर में मतदाता जागरूकता वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। मतदाता जागरूकता वाहन के माध्यम से आगामी 18 अप्रैल 2019 तक मुंगेली विधानसभा क्षेत्र में विगत विधानसभा निर्वाचन में न्यूनतम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों में भ्रमण कर मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य किया जाएगा।

जागरूकता वाहन में साऊण्ड सिस्टम, पोस्टर बैनर, पाम्पलेट, ईव्हीएम व वीवीपैट के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इस मौके पर अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. एस. भारतीदासन, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, पुलिस अधीक्षक श्री सीडी टंडन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री लोकेश चंद्राकर, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश नशीने, मुंगेली एसडीएम श्री अमित गुप्ता, पथरिया एसडीएम डॉ. आराध्या कमार, लोरमी एसडीएम श्री सीएस ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर द्वय श्री आरके तम्बोली, श्री आरआर चुरेंद्र सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.