कांग्रेस का घोषणा पत्र देश की आवाज : पुनिया

कांग्रेस का घोषणा पत्र देश की आवाज : पुनिया
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

चुनावो के पहले आईसीसी ने भी सभी वर्क के लोगो के बात कर इसे बनाया। इसलिए हम कहते है की ये लोगो के मन की बात है। इस घोषणा पत्र को राहुल गांधी ने जारी किया है और आज पूरे भारत में इसे जारी किया जा रहा है। राहुल गांधी ने साफ तौर पर कहा है की हमारा पूरा मैनिफेस्टो न्याय पर आधारित है। हमारी न्याय योजना एक क्रांतिकारी योजना है, इस योजना की घोषणा छतीसगढ़ में पहली बार की गई थी।

न्याय योजना के तहत सभी परिवार की सहायत दी जाएगा, और किसी भी स्कीम में कोई भी कटौती नही की जाएगी। वही बहजप कहती है की इसके लिए पैसा कहा से आएगा, अगर गरीबो के लिए नियत हो तो पैसे तो आते है। न्याय योजना गरीबी पर वार है।

किसानों के भी घोषणनपत्र में जिसप्रकार कर्ज माफ हुआ है वैसे ही दूसरे प्रदेशो में भी होगी माफी, इतना ही नही हम ये चाहते है की ऋण मुक्ति की बात होगी माफी की नही जिससे कभी कर्ज की जरूरत ही नही होगी।

युवाओ के लिए भी घोषणा पत्र में बहुत कुछ है, नए पद सर्जित किये जाएंगे। सरकार बनते ही इस पदों में भर्ती होगी, ये जुमले बाजो की तरह नही है जिसमे नए काम नही मील बल्कि नोटबन्दी के चलते बहुत लोगो का रोजगार छीन गया।

नई सरकार का जब पहला सत्र होगा महिलाओ को आरक्षण दिया जाएगा। आने वाले समय में शिक्षा के लिए क्वालिटी एजुकेशन का प्रावधान किया जाएगा। जो भजपा ने अर्थव्यवस्था चौपट की है उसे सुधार जाएगा।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.