नितिन भंसाली ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समक्ष घर वापसी कर किया कांग्रेस प्रवेश

नितिन भंसाली ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समक्ष घर वापसी कर किया कांग्रेस प्रवेश
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रायपुर ,जोगी कांग्रेस से इस्तीफा देने के 15 दिन बाद आज नितिन भंसाली ने कांग्रेस के प्रति अपनी आस्था प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री निवास में प्रदेश के मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के समक्ष घर वापसी करते हुए कांग्रेस प्रवेश किया, तिरंगा गमछा पहना कर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने नितिन का पार्टी में वेलकम किया..
कांग्रेस प्रवेश करने के बाद नितिन भंसाली ने कहा कि “मेरा तन कांग्रेसी, मेरा मन कांग्रेसी, मेरी आन कांग्रेसी, मेरी जान कांग्रेसी, ए खुदा तुझसे है दुआ की में मरु तो मेरा कफन भो हो कांग्रेसी” साथ ही नितिन भंसाली ने कहा कि देश मे साम्प्रदायिक ताकतों को रोकने की क्षमता सिर्फ कांग्रेस में ही है और वे इस महाभियान में कांग्रेस के साथ है, नितिन ने कहा कि वे अपने घर और परिवार में वापस आये है और उनका उद्देश्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ओर कांग्रेस पार्टी के हांथो को ओर मजबूत करते हुए प्रदेश की 11 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस को जिताते हुए राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना है, नितिन भंसाली ने कहा कि प्रदेश में बोहत कम समय मे प्रदेश के मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने किसानों, गरीबो, आदिवासियों के हितों के लिए जो फैसले किये है इस से यह साबित होता है कि कांग्रेस जो कहती है वो करती है.
गौरतलब है कि नितिन भंसाली वर्ष 2016 में कांग्रेस छोड़ कर जोगी कांग्रेस में गए थे, अजित जोगी के बेहद करीबी नितिन भंसाली को पार्टी ने रायपुर उत्तर विधानसभा से चुनाव लड़ने हेतु बी फॉर्म भी जारी किया था लेकिन एक बेहद ही नाटकीय घटनाक्रम में नितिन भंसाली का नामांकन जिला निर्वाचन अधिकारी ने निरस्त कर दिया और अमर गिदवानी इस सीट से जोगी कांग्रेस के प्रत्याशी बने थे. सौम्य, मिलनसार एवं स्वक्ष छवि की वजह से लोकसभा रायपुर से भी अजित जोगी नितिन भंसाली को चुनाव में पार्टी से प्रत्याशी घोषित करने वाले थे लेकिन नितिन भंसाली ने एन चुनाव के वक़्त इस्तीफा देकर जोगी के कुनबे में खलबली मचा दी, नितिन भंसाली जोगी कांग्रेस के प्रदेश प्रमुख प्रवक्ता,रायपुर शहर और ग्रामीण के जिला अध्यक्ष, स्टार प्रचारक ओर पार्टी के कोर कमेटी के सदस्य थे विगत दिनों नितिन ने अपने सारे पदों के साथ साथ जोगी कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया था तभी से यह अटकलें लगाई जा रही थी कि नितिन भंसाली कांग्रेस प्रवेश करेंगे जिन अटकलों का आज नितिन के कांग्रेस प्रवेश के बाद विराम लगा. नितिन भंसाली कांग्रेस में रहते हुए एनएसयूआई, ओर यूथ कांग्रेस में जिला ओर प्रदेश स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए सक्रियता से कार्य किया था, नितिन भंसाली के कांग्रेस में आने से निश्चित तौर पर कांग्रेस को इस से फायदा होगा.
नितिन भंसाली ने आज कांग्रेस प्रवेश के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री ओर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल से आशीर्वाद लिया  , प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री ओर संचार विभाग के अध्यक्ष  शैलेश नितिन त्रिवेदी, युवा नेता राकेश ठाकुर ओर  विकाश दुबे के प्रति आभार प्रकट किया..
नितिन भंसाली के साथ आज जोगी कांग्रेस नगरीय निकाय प्रकोष्ठ के रायपुर जिला अध्यक्ष बंटी पवार, चेम्बर ऑफ कॉमर्स युवा विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण छाबड़ा, हर्षवर्धन अग्रवाल, राहुल अरोरा, देवा दिप, तिरुपति मिश्रा आदि सेकड़ो कार्यकर्ताओ ने कांग्रेस की सदस्यता ली..

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *