नोटबंदी से खत्म होगा आतंकवाद-नक्सलवाद और भ्रष्टाचार: डॉ. रमन सिंह
रायपुर:मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नोटबंदी का ऐतिहासिक निर्णय देश में कालेधन की रोकथाम की दिशा में एक बड़ा कदम है। डॉ. सिंह ने कहा- इससे आतंकवाद, नक्सलवाद और भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगेगा। देश की अर्थव्यवस्था सुधरेगी। प्रधानमंत्री ने देश के गरीबों और महिलाओं के हितों की चिन्ता की है। गरीब परिवारों को निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन देने के लिए उनकी उज्ज्वला योजना इसका एक सराहनीय उदाहरण है।
मुख्यमंत्री आज दोपहर तहसील मुख्यालय सारंगढ़ (जिला रायगढ़) में एक विशाल जनसभा को सम्बोेधित कर रहे थे। कार्यक्रम में क्षेत्र की जनता ने मुख्यमंत्री का जोशीला स्वागत और अभिनंदन किया। डॉ. सिंह ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत रायगढ़ जिले के गरीब परिवारों की लगभग पांच हजार महिलाओं को निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन देने की भी शुरूआत की। डॉ. सिंह ने प्रतीक स्वरूप कई महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन और सिलेण्डर और चूल्हे का वितरण किया। उन्होंने कहा- इस अवसर पर वहां जिले के विकास के लिए लगभग 29 करेाड़ 60 लाख के 103 विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन और शिलान्यास किया। इनमें लोकार्पित हुए 68 निर्माण कार्यों की लागत 12 करोड़ 46 लाख रूपए है।मुख्यमंत्री ने 17 करोड़ 13 लाख रूपए के 35 नये स्वीकृत निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास किया। उन्होंने 108 दिव्यांगजनों को निःशुल्क तिपहिया साइकिल दी। मुख्यमंत्री ने तीन करोड़ 61 लाख रूपए की लागत से सारंगढ़ शहर में निर्मित गौरव पथ का भी लोकार्पण किया। डॉ. सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों को सोलर सिंचाई पम्प देने के लिए सौर सुजला योजना की शुरूआत कर दी है। इसके अन्तर्गत इस वर्ष 11 हजार किसानों को आकर्षक सरकारी अनुदान पर सिंचाई पम्प दिए जा रहे हैं। इन्हें मिलाकर दो साल में 50 हजार किसानों को इस योजना में शामिल करने का लक्ष्य है। जिन इलाकों में खेतों तक बिजली पहुंचाने में कुछ दिक्कते आ रही हैं, वहां इन पम्पों को असाध्य श्रेणी में मानकार किसानों को सौर सुजला योजना का लाभ दिलाया जाएगा। डॉ. रमन सिंह ने सारंगढ़ में खेलों को बढ़ावा देने के लिए बहुउद्देश्यीय इंडोर स्टेडियम निर्माण की मंजूरी देने की घोषणा की। उन्होंने सारंगढ़ के ऐतिहासिक तालाब के जीर्णोद्धार, गहरीकरण की स्वीकृति देने का भी ऐलान किया और कहा कि इस तालाब को बेहतर ढंग से विकसित किया जाएगा। डॉ. रमन सिंह ने प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन का भी उल्लेख किया और कहा कि छत्तीसगढ़ में इस मिशन को सफल बनाने के लिए छत्तीसगढ़ की जनता उत्साह के साथ सहयोग दे रही है। जनता के सहयोग को देखते हुए मुझे विश्वास है कि हम प्रधानमंत्री के घोषित लक्ष्य एक साल पहले ही 02 अक्टूबर 2018 तक छत्तीसगढ़ को खुले में शौचमुक्त राज्य बना लेंगे।कार्यक्रम में प्रदेश के नगरीय प्रशासन और विकास मंत्री श्री अमर अग्रवाल, संसदीय सचिव श्रीमती सुनीति राठिया, विधायक श्रीमती केराबाई मनहर, अध्यक्ष जिला पंचायत रायगढ़ श्री अजेश पुरूषोत्तम अग्रवाल, अध्यक्ष नगरपालिका सारंगढ श्रीमती चम्पा ईश्वर देवांगन, सहित शासन-प्रशासन के अनेक वरिष्ठ अधिकारी तथा बड़ी संख्या में क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधि, आम नागरिक, मजदूर और किसान उपस्थित थे।