एयरटेल ने लॉन्च किया पहला पेमेंट बैंक, सेविंग पर मिलेगा 7.25 फीसद ब्याज
मुंबई। भारती एयरटेल ने बुधवार को प्रायोगिक तौर पर राजस्थान में पहला पेमेंट बैंक शुरू कर दिया। कंपनी पूरे देश में लॉन्चिंग से पहले प्रक्रियाओं की जांच करना चाहती है। एयरटेल बैंक देश का पहला पेमेंट बैंक है। राजस्थान में ग्राहक एयरटेल के स्टोर जाकर बैंक में खाता खुलवा सकते हैं। एयरटेल ने यह सेवा फिलहाल 10 हजार रिटेल दुकानों पर शुरू की है।
साल के अंत तक कंपनी की यह सेवा राजस्थान में एक लाख दुकानों तक पहुंचाने की योजना है। ग्राहकों को सेविंग अकाउंट पर 7.25 फीसद की दर से ब्याज मिलेगा। बैंक में हर सेविंग अकाउंट पर 1 लाख का पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस भी मिलेगा। 11 अप्रैल, 2016 को भारती एयरटेल को रिजर्व बैंक ने पेमेंट बैंक का पहला लाइसेंस दिया था।
पेमेंट बैंक में खाता खोलने की प्रक्रिया डिजिटल कर दी गई है। इसके लिए ग्राहक को सिर्फ आधार नंबर देना है। ग्राहक का मोबाइल नंबर ही उसका अकाउंट नंबर होगा।