भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर आजाद मोदी के खिलाफ वाराणसी से लड़ेंगे चुनाव

भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर आजाद मोदी के खिलाफ वाराणसी से लड़ेंगे चुनाव
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

मेरठ: भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद  पीएम नरेंद्र मोदी  के खिलाफ वाराणसी  से लोकसभा चुनाव  लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि पहले तो वह अपने संगठन से कोई मजबूत प्रत्याशी उतारने का प्रयास करेंगे, और प्रत्यासी न मिलने पर वह स्वयं मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि मोदी जी को आसानी से जीतने नहीं दूंगा. इससे पहले मेरठ पहुंचकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने चंद्रशेखर आजाद से मुलाकात की. इससे कांग्रेस-भीम आर्मी में गठबंधन के कयास भी लगाए जाने लगे.

प्रियंका गांधी के साथ अपनी मुलाकात पर चंद्रशेखर ने बताया कि प्रियंका ने उनसे भाई कहकर उनका हाल पूछा. मैंने कहा बहन मैं ठीक हूं. चंद्रशेखर ने कहा कि प्रियंका गांधी ने कहा कि आप अकेले लड़ रहे हैं सरकार के खिलाफ मैं आपको इतना बताने आई हूं कि हम सब आपके साथ हैं. हम सब आपका समर्थन करते हैं. एनडीटीवी से चंद्रशेखर ने कहा कि मैं किसी राजनीतिक दल का समर्थन नहीं चाहता हूं. मैं बहुजन समाज में जन्मा हूं, वहीं मरूंगा. मैं सिर्फ बहुजन समाज की राजनीति चाहता हूं. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में मेरा मकसद सिर्फ मोदी को हराना है. वह जहां से चुनाव लड़ेंगे मैं भी वहीं से मैदान में उतरूंगा.

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.