स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने किया सामुदायिक भवन का लोकार्पण
अम्बिकापुर : छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी, बीस सूत्रीय, वाणिज्यिकर जी.एस.टी. तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने आज यहॉ वार्ड क्रमांक 44 में 15 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। मुख्य अतिथि की आसंदी से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री सिंहदेव ने कहा कि शहर के विकास में नगर निगम पूरी योजना के साथ कार्य कर रही है। इसी कड़ी में आज इस सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया गया है। इस सामुदायिक भवन के बन जाने से लोगों को सामाजिक कार्यक्रमों के लिए अन्य स्थानों पर किराया के भवन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी तथा उन्हें रियायती दर पर अपने ही वार्ड में सुसज्जित भवन उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि शहर के विकास के साथ ही साथ सौंदर्यीकरण तथा पर्यावरण अनुकूल माहौल स्थापित करने में नगर निगम ने सराहनीय प्रयास किया है। अम्बिकापुर शहर ने हाल ही में स्वच्छता रैंकिंग में देश में दूसरे स्थान हासिल कर अपनी पहचान स्थापित कर ली है, यह हमसब के लिए गौरव की बात है।
इस अवसर पर महापौर डॉ अजय तिर्की, डिप्टी मेयर श्री अजय अग्रवाल, पार्षद श्रीमती सीमा सोनी सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा निगम के अधिकारी कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।