भाजपा प्रत्याशी ने कांग्रेस की प्रतिद्वंदी को 60383 मतों से हराया
अनूपपुर. लोक सभा उप निर्वाचन संसदीय क्षेत्र की मतगणना आज शा. आई.टी.आई. में संपन्न हुई. संसदीय क्षेत्र से भाजपा पार्टी के उम्मीदवार ज्ञान सिंह ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार सुश्री हिमाद्री दलवीर सिंह को ६०३८३ मतों से शिकस्त दी. इस चुनाव में १७ उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. भाजपा पार्टी के उम्मीदवार ज्ञान सिंह को ४८१३९८ मत प्राप्त हुए. निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस की सुश्री हिमाद्री दलवीर सिंह को ४२१०१५ मत प्राप्त हुए.
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के उम्मीदवार हीरा सिंह मरकाम को ५५३०६ मत, भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी के उम्मीदवार परमेश्वर सिंह को २११४३ मत, भा० श.चे.पार्टी के उम्मीदवार अमित पडवार को १४३९८ मत, अपना दल पार्टी के उम्मीदवार सज्जन सिंह परस्ते को ३३६५ मत, लोक जन शक्ति पार्टी पार्टी के उम्मीदवार कृष्णपाल सिंह पवेल को २०२१ मत, आई० ई०डे० पार्टी के उम्मीदवार कैलाश कोल को २८४६ मत, निर्दलीय उम्मीदवार कोमल बैगा को ३९०२ मत, श्रीमती अनुराधा पाटिले को ३४५६ मत, विमल बैगा को ११८५१ मत, शेषराम बैगा को ५६८७ मत, शिवचरण पाव को १७१९८ मत, पारवती सिंह मरावी को ७२२८ मत, अमरपाल सिंह को ३०३७ मत, झमक लाल वनवासी को ४७११ मत, राम सुन्दर बैगा को ९७८२ मत प्राप्त हुए. इनमें से कोई नहीं(नोटा) में १५०६६ मत डाले गए. रिकार्ड किए गए डाक मतपत्र निरंक रहे. डाले गए कुल विधिमान्य मान्य मतों की संख्या १०६८३४४ रही.