भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 रन से दी मात, वनडे में दर्ज की 500वीं जीत
नई दिल्ली :कप्तान विराट कोहली (116) के शतक के बाद गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने सीरीज के दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 8 रन से हरा दिया। नागपुर के वीसीए स्टेडियम में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और मेजबान टीम 250 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद
ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.3 ओवर में 242 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 5 मैचों की इस सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली। भारत की यह वनडे में ओवरऑल 500वीं जीत रही।
251 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मारकस स्टॉयनिस ने सर्वाधिक 52 रन बनाए। उन्होंने 65 गेंदों की अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्का लगाया। उनके अलावा पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 48 रन का योगदान दिया। वहीं, उस्मान ख्वाजा ने 38 और कप्तान आरोन फिंच ने 37 रन बनाए।
भारत के लिए चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने एक बार फिर जलवा दिखाया और 3 विकेट झटके। उन्होंने कप्तान आरोन फिंच (37), ग्लेन मैक्सवेल (4) और एलेक्स कैरी (22) जैसे अहम बल्लेबाजों को पविलियन भेजा। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह और अंतिम ओवर करने आए विजय शंकर ने 2-2 विकेट लिए।