India vs Australia: शानदार जीत के बाद विराट कोहली ने जमकर की इनकी तारीफ

India vs Australia: शानदार जीत के बाद विराट कोहली ने जमकर की इनकी तारीफ
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

हैदराबाद: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में जीत का श्रेय गेंदबाजों के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज महेन्द्र सिंह धोनी और हरफनमौला केदार जाधव की साझेदारी को दिया। धोनी (72 गेंदों पर नाबाद 59 रन) और जाधव (87 गेंदों पर नाबाद 81 रन) ने पांचवें विकेट के लिये 141 रन की अटूट साझेदारी कर टीम की जीत सुनिश्चित की। इसके साथ ही टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस पांच मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। आइए जानते हैं कि पहला वनडे जीतने के बाद कप्तान विराट कोहली ने क्या कुछ कहा।

कप्तान विराट कोहली ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कहा, ‘जिस तरह केदार और धोनी ने जिम्मेदारी से बल्लेबाजी की वो देखना शानदार था। जडेजा ने किफायती गेंदबाजी की और दस ओवर में 35 से भी कम रन दिये। उसका क्षेत्ररक्षण भी कमाल का है। शमी ने वनडे में खुद को बेहतरीन तरीके से ढाला। वह पूरी तरह फिट है और जिस तरह उन्होंने मैक्सवेल का विकेट लिया वह कमाल का था। वह विश्व कप के लिए तैयार दिख रहे।’

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 236 रन बनाये। भारत ने 10 गेंद शेष रहते चार विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। भारतीय कप्तान ने कहा, ‘यह मुश्किल मैच था। मुझे लगता है कि हमने गेंद से शानदार प्रदर्शन किया। हमारे गेंदबाजों को उतनी मदद नहीं मिली जैसा दूधिया रोशनी में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को मिली।’

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.