समाज कल्याण मंत्री श्रीमती भेंडि़या ने किया योग की ‘युवा कार्यशाला‘ का शुभांरभ

समाज कल्याण मंत्री श्रीमती भेंडि़या ने किया  योग की ‘युवा कार्यशाला‘ का शुभांरभ
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रायपुर : समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंडि़या ने आज यहां रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा आयोजित दो दिवसीय ‘युवा कार्यशाला‘ का शुभारंभ किया। कार्यशाला का आयोजन आधुनिक परिप्रक्ष्य में योग की प्रासंगिकता विषय पर युवाओं की जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
मुख्य अतिथि की आसंदी से श्रीमती भेंडि़या ने कहा कि स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्राचीन काल से योग का अभ्यास किया जाता है। राज्य सरकार योग के माध्यम से लोगों के स्वास्थ्य सुधार और जन-जागरूकता के लिए अथक प्रयास कर रही है, इसमें युवाओं की भागीदारी भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि समाज में तनावयुक्त बदलती जीवन शैली के नियंत्रण के लिए योग जरूरी है। उन्होंने युवाओं से योग के माध्यम से स्वस्थ रहने और लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए जागरूक करने की अपील की।
योग आयोग के सचिव श्री एम.एल. पाण्डेय ने बताया कि योग के माध्यम से स्वस्थ जीवन शैली अपनाने और जागरूकता बढ़ाने निरंतर प्रयास किया जा रहा है। आगामी 21 जून पंचम योग दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ की एक करोड़ जनता को योगाभ्यास कराने का लक्ष्य रखा गया है। युवाओं के स्वास्थ्य वर्धन और उन्हें मादक पदार्थों के सेवन से दूर रखने के लिए जिला स्तर पर ‘‘योग फॉर यूथ‘‘ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। शहरी क्षेत्र की कामकाजी महिलाओं, शासकीय सेवकों, विद्यार्थियों के लिए विशेष योग शिविरों का आयोजन होगा।
कार्यशाला के प्रथम दिन योग विशेषज्ञ डॉ.प्रफुल्ल कटरे, प्राध्यापक इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर, डॉ.रंजना मिश्रा प्राध्यापक विप्रकला वाणिज्य एवं शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय रायपुर श्री सुरेन्द्र, अतिथि व्याख्याता पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर ने योग के विभिन्न आयामों और प्रासंगिकता पर अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर विभिन्न विश्वविद्यालयों के विद्यार्थी उपस्थित थे।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.