विधायक विकास उपाध्याय ने जोन कमिशनर के साथ किया वार्ड का दौरा, दिए निर्देश
वार्ड वासियो की मूलभूत समस्याओं को ध्यान से सुने
वार्ड में नाली,सफाई, पानी की समस्या को लेकर जोन कमिशनर को समस्या जल्द से जल्द हल करने को कहा- विकास उपाध्याय
रायपुर: पश्चिम के नवनिर्वाचित विधायक विकास उपाध्याय ने जोन कमिशनर के साथ वार्ड नं. 18 एवं वार्ड नं.19 गुढ़ियारी परिक्षेत्र स्थित रामनगर,लक्षमण नगर,भरत नगर का किया निरीक्षण सुनी लोगो की मूलभूत समस्याये छत्तीसगढ़ में पिछले 15 वर्षों से बीजेपी की सरकार थी उसके बाद भी आज भी वार्डो में मूलभूत समस्याये ज्यो की त्यों है वार्ड में न तो समुचित नाली है ओर न गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था है ओर न साफ पीने के पानी की व्यवस्था है और वार्ड की कई सड़के आज भी जर्जर है विधायक विकास उपाध्याय ने जोन कमिशनर के साथ वार्ड का दौरा कर जोन कमिश्नर के संज्ञान में समस्याओं से अवगत कराया वार्ड के लोग घरों से निकलकर अपनी समस्याये विधायक के समक्ष रखे लोगो को आज भी मूलभूत समस्याओं से ग्रसित होना पड़ रहा है।
पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने आज अचानक वार्ड का दौरा किया जिसमें जोन 08 के कमिशनर राकेश गुप्ता ओर वार्ड के पार्षद डॉ. भागवत साहू, तरुण श्रीवास एवं ब्लॉक अध्यक्ष दाऊलाल साहू भी उपस्थित थे।विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पिछले 15 वर्ष से भजपा की सरकार थी इस बीजेपी ने सिर्फ और सिर्फ इन 15 वर्षों में सिर्फ और सिर्फ कमीशन का खेल खेला है अगर जनता के हित मे काम करते तो इतनी समस्या नही होती विकास उपाध्याय ने बताया कि ये हाल पूरे शहर में है आज अचानक मेने रामनगर वार्ड नं.18 एवं वार्ड नं.19 का निरीक्षण किया वार्ड में सामान्य मूलभूत समस्याये आज भी है जिसे देख कर दुख होता है कि पिछली सरकार ने अपने जेब भरने के चक्कर मे वार्ड में समस्याओं का अम्बार खड़ा कर दिया लोगो को मूलभूत सुविधाओ से दूर रखा गया वार्ड में ठीक से नाली की व्यवस्था नही है पानी की भी समस्या है विकास उपाध्याय ने कहा कि जोन कमिशनर को साथ मे लेकर वार्ड का निरीक्षण किया गया लोगो की समस्या को सुन कर उनका उचित समाधान करने को कहा साथ ही जो गलती पिछली सरकार ने या अधिकारियों ने किए थे उस गलती की पुनरावृत्ति न हो और जितना हो सके जैसे हो सके लोगो की समस्या का समाधान किया जाये