उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल शामिल हुए दिल्लीवार कुर्मी क्षत्रिय समाज के वार्षिक अधिवेेशन में
बालोद : प्रदेश के उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल आज डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम भरदा(लो.) में आयोजित दिल्लीवार कुर्मी क्षत्रिय समाज के वार्षिक अधिवेशन कार्यक्रम के समापन समारोह में शामिल हुए। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजनों व पदाधिकारियों द्वारा मंत्री श्री पटेल का फूल-मालाओं से आत्मीय स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि की आसंदी से समारोह को सम्बोधित करते हुए मंत्री श्री पटेल ने कहा कि शासन की योजनाएं सभी वर्गों की बेहतरी के लिए है। सरकार ने किसानों का कर्ज माफ किया, किसानों से 2500 रूपए प्रति क्ंिवटल की दर से धान खरीदी की गई। उन्होंने कहा कि गॉवों को समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने नरवा, गरूवा, घुरवा और बाड़ी का विकास किया जाएगा।
मंत्री श्री पटेल ने समारोह में नवविवाहित दम्पत्ति को सुखी वैवाहिक जीवन का आर्शीवाद दिया और कहा कि आदर्श विवाह समाज के लिए अनुकरणीय है। उन्होंने समाज के प्रतिभावान छात्र को सम्मानित किया। समाज की ओर से मंत्री श्री पटेल को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। इस अवसर पर बालोद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक श्री भैय्याराम सिन्हा, दिल्लीवार कुर्मी क्षत्रिय समाज के डॉ. राजेन्द्र हरमुख, श्री यशवंत दिल्लीवार, श्री सेवाराम देशमुख सहित समाज के पदाधिकारीगण और बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।