अब साईंबाबा भी नहीं लेंगे 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट
शिरडी. शिरडी साईबाबा संस्था ट्रस्ट ने आज ऐलान कर दिया है कि वह 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को स्वीकार नहीं करेगी. संस्था ने कहा कि वह किसी भी तरह से पुराने नोटों से मिलने वाला चंदा नहीं लेगी.
संस्था के ट्रस्टी बाबा साहेब घोरपड़े ने कहा कि जब से सरकार ने 500 और 1000 रुपये के नोट को बंद करने का ऐलान किया, तभी से मंदिर सभी तरह के नोटों से मिलने वाल दान प्राप्त कर रहा था. लेकिन दूसरे कामों के लिए मंदिर क्रैडिट कॉर्ड और डेबिड कॉर्ड का प्रयोग कर रहा था.
मंदिर को अभी तक जो भी पैसा बरामद हुआ है उसे वह बैंकों में जमा कर रहा है और अब ट्रस्ट ने तय किया है कि वह 500 और 1000 रुपये के नोट चंदे या दान के रूप में नहीं लेगा.