कोहली आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर बने, टेस्ट-वनडे के बेस्ट प्लेयर और कप्तान भी चुने गए

कोहली आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर बने, टेस्ट-वनडे के बेस्ट प्लेयर और कप्तान भी चुने गए
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने साल 2018-19 आईसीसी अवॉर्ड्स में इतिहास रच दिया। कोहली को क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए सर गारफील्ड सोबर्स का अवॉर्ड मिला। इसके साथ ही उन्हें साल का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर और वन-डे क्रिकेटर ऑफ द ईयर भी चुना गया।

उन्हें पहली बार टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया। वे लगातार दूसरे साल वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर बने। कोहली आईसीसी के तीन इंडिविजुअल अवॉर्ड एक साथ जीतने वाले पहले क्रिकेटर हैं। उन्हें आईसीसी की टेस्ट और वनडे टीम का कप्तान भी चुना गया।

अवॉर्ड के लिए चुने जाने के बाद कोहली ने कहा, “यह कैलेंडर ईयर में किए गए मेहनत का फल है। आईसीसी से विश्व स्तर पर पहचान मिलना एक ऐसी चीज है, जिस पर आप गर्व महसूस करते हैं। क्योंकि, कई खिलाड़ी इस खेल में हिस्सा ले रहे हैं। यह मेरे लिए गर्व का क्षण है। इससे आपको पुराने प्रदर्शन को दोहराने की प्रेरणा मिलती है।”

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.