शराब बन्दी के लिये सामाजिक जागरूकता आवश्यक : मुख्यमंत्री बघेल
रायपुर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दुर्ग जिले के पाटन विकासखण्ड के ग्राम तरीघाट में आयोजित मड़ई मिलन समारोह मंे शामिल हुये। श्री बघेल ने ग्राम तरीघाट में विभिन्न निर्माण कार्यों, नव-निर्मित ग्राम पंचायत भवन, उचित मूल्य की दुकान के भवन, सामुदायिक भवन, यात्री प्रतीक्षालय, चबूतरा तथा शौचालय का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीणों की मांगों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश मंे उत्साह का माहौल है। सरकार बनते ही किसान का कर्ज माफ किया गया। बिजली बिल भी आधा किया जायेगा। सरकार किये गए वादों को पूरा करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि शराब बंदी के लिये सामाजिक जागरुकता आवश्यक है। इसके लिए सभी समाजों को आगे आना होगा। इस अवसर पर अनेक जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।