अब मात्र 999 रुपए में कीजिए हवाई सफर
नई दिल्ली. मलेशियाई विमानन कंपनी एयर एशिया ने महज 999 रुपए में लोगों को हवाई सफर करवाने कि सुविधा मुहैया करवाई है. दरअसल कम्पनी ने भारतीय ग्राहकों के बीच पैठ बनाने के लिए यह ऑफर पेश किया है. ख़ास बात यह है कि 999 रुपए के इस किराए में सभी कर शामिल है.
यदि आप हवाई यात्रा करने के इच्छुक हैं तो इस ऑफर का लाभ लेने के लिए आपको 20 नवंबर से पहले टिकट बुक करना होगा. इस दौरान बुक के गए टिकट पर आप 1 मई 2017 से लेकर 6 फरवरी 2018 तक की यात्रा कर सकेंगे.
यात्रा मार्ग और किराए की जानकारी देते हुए कम्पनी ने बताया कि 999 रुपये के एयर एशिया के इस ऑफर में आप कोच्चि-बेंगलुरु, हैदराबाद-बेंगलुरु मार्ग पर सफर कर सकते हैं. वहीं बेंगलुरु-गोवा, पुणे- बेंगलुरु, बेंगलुरु-विशाखापट्टनम के लिए आपको 1299 रुपए चुकाने होंगे.
हैदराबाद-गोवा रूट के लिए टिकट की कीमत जहाँ 1599 रुपए है, वहीँ कोच्चि-हैदराबाद रूट के लिए यह 1999 रुपए है. दिल्ली-बेंगलुरु के लिए आपको 2,499 रुपए किराया लगेगा.यह ऑफर सिर्फ एक व्यक्ति के लिए है. एयर टिकट बुक करने के लिए आप कंपनी की वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं.