सपा-बसपा गठबंधन के बाद कई नेता दल बदलने को तैयार

सपा-बसपा गठबंधन के बाद कई नेता दल बदलने को तैयार
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

लखनऊ : लोकसभा चुनावो को लेकर उत्तरप्रदेश की राजनीती गरमा गई है, ऐसे में इस गर्मी को अब थोड़ी रहत मिलती नज़र आ रही है जब सपा और बसपा गठबंधन को तैयार हो गए है| दोनों ही पार्टियों के नेताओं में खुशी का माहौल है । दोनों ही दलों में टिकट के दावेदारों की संख्या बढ़ गई है। भाजपा के अनेक नेता भी भगवा चोला उतारने को तैयार हैं। बसपा सुप्रीमो के जन्मदिन से ही दल बदलने का सिलसिला भी प्रारम्भ हो जाएगा।

गठबंधन घोषित होने के बाद सपा और बसपा के खेमों में जश्न का माहौल है। अब अन्य दलों के नेताओं का रुख भी सपा और बसपा की ओर होने लगा है। पार्टी नेताओं की मानें तो अब दोनों ही दलों में टिकट के दावेदारों की लाइन लंबी हो गई है।

बसपा के संपर्क में भाजपा के कुछ जनप्रतिनिधि भी हैं, जो भगवा चोला उतारकर बसपा में आने को तैयार हैं। माना जा रहा है कि बसपा सुप्रीमो मायावती के जन्मदिन से ही दल-बदलने का सिलसिला प्रारम्भ हो जाएगा। ये ही हाल सपा में भी है। सपा में भी अब टिकट के दावेदारों की संख्या बढ़ चुकी है। वही अन्य दलों के नेताओं में बेचैनी का माहौल है।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.