लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस की तीन बैठकें संपन्न

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस की तीन बैठकें संपन्न
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रायपुर,प्रदेश कांग्रेस की तीन महत्वपूर्ण बैठकें आज राष्ट्रीय प्रभारी सचिव द्वय चंदन यादव, अरूण उरांव की उपस्थिति में राजीव भवन रायपुर में संपन्न हुई। पहली बैठक प्रदेश उपाध्यक्ष, महामंत्री और कार्यकारणी सदस्यों की हुई। दूसरी बैठक विस्तारित कार्यकारणी की हुई, जिसमें उपाध्यक्ष, महामंत्री के अलावा संयुक्त महामंत्री, सचिव और संयुक्त सचिवगण शामिल हुए। तीसरी बैठक संचार विभाग की हुई। जिसमें संचार विभाग के सदस्य, प्रवक्तागण, आई.टी. सेल एवं रिसर्च विभाग के सदस्य शामिल हुये। इन तीनों महत्वपूर्ण बैठकों में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिये रणनीति और कार्ययोजना बनाई गयी। प्रभारी सचिव चंदन यादव और अरूण उरांव ने विधानसभा चुनाव के ऐतिहासिक जीत पर पदाधिकारियों को बधाई देते हुये कहा कि विधानसभा चुनाव सेमीफाईनल था। हमें लोकसभा में छत्तीसगढ़ की 11 सीटे जीत कर देश में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिये जुट जाना है।संचार विभाग की बैठक में संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने विभाग के कार्यो और विधानसभा चुनाव में विभाग द्वारा किये गये कार्यो की विवरण की पुस्तिका सचिव द्वय को सौपी तथा संचार विभाग में कसावट लाने पर विचार-विमर्श किये गये। बैठक को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा, मीडिया सलाहकार रूचिर गर्ग ने अपने सुझाव व्यक्त किया, साथ ही अनुभवों का मार्गदर्शन देते रहने की बात कही। बैठक में पूर्व में समन्वय समिति तथा संचार विभाग की बैठकों के अनुरूप कांग्रेस मीडिया पेनलिस्ट की सूची को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। कांग्रेस संचार विभाग और प्रदेश कांग्रेस प्रवक्तागण यथावत कार्य करते रहेंगे।बैठक में एआईसीसी के सचिवद्वय एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ. चंदन यादव, डॉ. अरूण उरांव, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, वरिष्ठ कांग्रेसी, संचार विभाग के सदस्य राजेन्द्र तिवारी, रमेश वर्ल्यानी, सुरेन्द्र शर्मा, ज्ञानेश शर्मा, मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला, प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी, संचार विभाग के सदस्य आर.पी. सिंह, किरणमयी नायक, प्रवक्ता मो. असलम, एम.ए. इकबाल, धनंजय सिंह ठाकुर, अभयनारायण राय, जे.पी. श्रीवास्तव, राजेन्द्र परिहार, कमलजीत पिंटू, विकास तिवारी, आलोक दुबे, संस्कृति विभाग के अध्यक्ष दिलीप षडंगी, रिसर्च विभाग के अध्यक्ष इदरीश गांधी, सचिव मनीष दयाल, कांग्रेस सोशल मीडिया के अध्यक्ष जयवर्धन बिस्सा मौजूद रहे।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.