भूपेश बघेल 6 को विभिन्न आयोजनों में शामिल होंगे
रायपुर । मुख्यमंत्री रविवार 6 जनवरी को बेमेतरा, रायपुर, राजनांदगांव और दुर्ग जिले के विभिन्न आयोजनों में शामिल होंगे। भूपेश बघेल के सघन दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री सवेरे 10.30 बजे भिलाई तीन से हेलीकाप्टर से रवाना होकर 11 बजे बेमेतरा जिले के बेरला क्षेत्र में स्थित ग्राम रामपुर (भाड़) पहुंचेंगे और वहा कुर्मी समाज के राज्य अधिवेशन में शामिल होंगे।
बघेल वहां से दोपहर 12 बजे दुर्ग जिले के अमलेश्वर आएंगे और वहां से दोपहर 12.10 बजे राजधानी रायपुर के महादेव घाट पहुंचेंगे। बघेल वहां छत्तीसगढ़ सनातन दसनाम गोस्वामी समाज के कार्यक्रम में और दोपहर 12.45 बजे खारून पैलेस महादेव घाट में आयोजित छत्तीसगढ़ निषाद समाज के कार्यक्रम शामिल होंगे। मुख्यमंत्री वहां से दोपहर 1.25 बजे राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज सभागृह आकर छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ के सम्मान समारोह में शामिल होंगे।
बघेल इस कार्यक्रम के बाद दोपहर 2.10 बजे यहां न्यू राजेन्द्र नगर स्थित गुरू घासीदास कालोनी के सांस्कृतिक भवन में आएंगे और वहां सतनामी समाज के सम्मान समारोह में सम्मिलित होंगे। बघेल न्यू राजेन्द्र नगर से दोपहर 2.50 बजे पुरखौती मुक्तांगन परिसर (अटल नगर) आएंगे और वहां कुडुख (उरांव) आदिवासी समाज के नवनिर्वाचित विधायकों के सम्मान समारोह में शामिल होने के बाद ट्रिपल आई.टी. स्थित हेलीपेड से अपरान्ह 3.25 बजे राजनांदगांव के लिए रवाना होंगे।
मुख्यमंत्री शाम 4 बजे राजनांदगांव पहुंचेंगे और वहां अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगेे। बघेल राजनांदगांव से शाम 4.55 बजे भिलाई नगर आएंगे और वहां ब्रम्हर्षि भूमिहार ब्राम्हण समाज के कार्यक्रम में शामिल होकर शाम 5.40 बजे सेक्टर-7 भिलाई स्थित कुर्मी भवन आएंगे। बघेल वहां वरिष्ठ पत्रकार, पूर्व केन्द्रीय मंत्री और दुर्ग के पूर्व सांसद स्वर्गीय चन्दूलाल चन्द्राकर के जयंती समारोह तथा वार्षिक अधिवेशन को सम्बोधित करेंगे। मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम के बाद शाम 6.30 बजे भिलाई -3 स्थित अपने निवास पहुुंचेंगे।