अब बालोद को भी मिलेगा स्वर्ग रथ
बालोद- अब बड़े शहरों की तर्ज पर शहर में भी स्वर्गरथ का संचालन किया जाएगा। जिससे किसी की मृत्यु होने पर उनके शव को मुक्तिधाम में सुरक्षित पहुंचाया जा सकेगा। अभी तक यह सुविधा शहर में नहीं थी, लेकिन नगर पालिका परिषद की बैठक में स्वर्गरथ का इंतजाम करने के लिए प्रस्ताव अनुमोदित किया जा चुका है, जल्द ही इसकी खरीदी नगर पालिका प्रशासन द्वारा की जाएगी।
जिसे लोगों की सुविधा के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। वर्तमान में मुक्तिधाम शहर से लगभग एक किलोमीटर दूर होने के कारण कई बार किसी के निधन होने पर शव ले जाने में बहुत दिक्कत होती है, तो वहीं खासकर बरसात के दिनों में अंतिम संस्कार में निकाली जाने वाली यात्रा भी बहुत कठिन हो जाती है। परिजनों को ऐसे शोक के समय में और ज्यादा परेशानी हो जाती है, तो कई बार अंतिम संस्कार करने में भी विलंब होता है।
इन सब परेशानियों को देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने बालोद में भी स्वर्गरथ की व्यवस्था करने की योजना बनाई थी जिसे अब जल्द ही मूर्त रूप दिया जाएगा। सुविधा से खासकर गरीब तबके के लोगों को भी राहत मिलेगी।
नगर पालिका प्रशासन द्वारा स्वर्गरथ की व्यवस्था किये जाने की तैयारी से नागरिकों में हर्ष का माहौल तो है तो वहीं नागरिकों ने कहा कि यह सुविधा बालोद में होना बहुत जरूरी था। जब भी किसी का निधन हो जाता तो हमें इस सुविधा की कमी खलती थी। भीगते बारिश में लोग शव को कंधे पर उठाकर ले जाते थे। फिर मुक्तिधाम में शव जलाने में भी परेशानी होती थी।
लेकिन अब स्वर्गरथ रहेगा तो शोक संतप्त परिवार को इससे एक बड़ी राहत मिल जाएगी। नगर पालिका ने यह पहल शुरू करके एक बड़ी संवेदना का काम किया है जिससे हर वर्ग लाभान्वित होगा।