मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकार वार्ता में कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी
रायपुर। नया रायपुर के सेक्टर 19 स्थित छत्तीसगढ़ संवाद के ऑडिटोरियम में पत्रकारों से चर्चा करने पहुचे मुख्यमंत्री ने सबसे पहले हाँथ जोड़ कर सभी पत्रकारों का अभिवादन किया व समय से न पहुच पाने के लिए खेद प्रकट किया चर्चा को जारी रखते हुए श्री बघेल ने कहा कि मीडिया शासन को आइना दिखाने का काम करता है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में जो कुछ हुआ है, मेरी कोशिश होगी कि पत्रकारों के साथ वैसा व्यवहार न हो।
मैं जानता हूं, कि उस दौर में पत्रकारों पर क्या गुजरी है। श्री बघेल ने कला जगत के लोगों के प्रति भी सम्मान व्यक्त किया। उन्होंने इस मौके पर प्रदेश के 16 लाख किसानों के कर्जमाफी का भी ऐलान किया। उन्होंने बताया कि उन्होंने प्रदेश के किसानों का 61 सौ करोड़ रुपए का कर्ज माफ करने का निर्णय लिया है।
इस दौरान उन्होंने झीरम मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित करने तथा किसानों को प्रति क्विंटल 2500 रुपए बोनस देने का भी ऐलान किया। इस तरह पत्रकारों से पहली बातचीत में ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तीन बड़े ऐलान किए।इस मौके पर नवनियुक्त मंत्री टीएस सिंहदेव और ताम्रध्वज साहू समेत अनेक प्रशासनिक अफसर और जनसंपर्क विभाग का अमला मौजूद था।श्री बघेल ने अंत में सभी प्रदेश वासियों को गुरु घासीदास जयंती की शुभकामनाये दी