फॉर्च्यून की सूची में जकरबर्ग टॉप पर, तीन भारतीयों ने बनाई जगह, जानिए

फॉर्च्यून की सूची में जकरबर्ग टॉप पर, तीन भारतीयों ने बनाई जगह, जानिए
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नई दिल्ली: फार्च्यून ने साल 2016 के टॉप 50 कारोबारियों की नई सूची जारी की है। इस सूची में तीन भारतीयों ने भी जगह बनाई है। इस सूची में एचडीएफसी बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर आदित्य पुरी ने 36वां स्थान हासिल किया है। वहीं इस सूची में दिग्गज सोशल मीडिया साइट फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग ने नंबर एक पोजीशन हासिल की है।

इस वैश्विक सूची में तीन भारतीय मूल के लोग शामिल हैं। माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी सत्य नाडेला पांचवें स्थान पर, एओ स्मिथ के अजीता राजेंद्र 34वें तथा मास्टरकार्ड के अजय बंगा 40वें स्थान पर हैं।

आपको बता दें कि आदित्य पुरी देश के निजी क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी की साल 1994 में स्थापना के बाद से ही कमान संभाले हुए हैं। उन्हें फॉर्च्यून लिस्ट में 36वां स्थान दिया गया है। इस सूची में कारपोरेट लीडर्स के कारोबारी प्रदर्शन का आकलन किया जाता है। पत्रिका ने कहा कि पुरी के नेतृत्व में एचडीएफसी बैंक ने पिछले साल 1.9 अरब डॉलर का मुनाफा कमाया है। 66 वर्षीय पुरी देश में सबसे अधिक भुगतान पाने वाले बैंकर्स में शामिल हैं।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.