भूपेश बने छत्तीसगढ़ के तीसरे मुख्यमंत्री, दो मंत्रियों ने भी ली शपथ

भूपेश बने छत्तीसगढ़ के तीसरे मुख्यमंत्री, दो मंत्रियों ने भी ली शपथ
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रायपुर,छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री के रूप में भूपेश बघेल ने सोमवार को शपथ ली। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने मुख्यमंत्री को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के तीसरे मुख्यमंत्री बने। भूपेश बघेल के साथ ही राज्यपाल ने टी.एस. सिंहदेव और ताम्रध्वज साहू को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रीय नेताओं में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, डिप्टी सीएम सचिन पायलेट, छत्तीसगढ़ के पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खडग़े, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, पंजाब के मंत्री एवं मशहूर क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू, फारूख अब्दुल्ला, सांसद राजबब्बर, सांसद ज्योतिराज सिंधिया विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए।
श्री बघेल की ताजपोशी समारोह में प्रदेश कांग्रेस के सभी नवनिर्वाचित विधायकों, संगठन के पदाधिकारियों के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक बृहमोहन अग्रवाल एवं भूपेश बघेल की पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल, बेटियां सहित परिवार के लोग उपस्थित थे।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.