पुनिया का आना हुआ कैसल, मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस बरकार

पुनिया का आना हुआ कैसल, मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस बरकार
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रायपुर। कांग्रेस पार्टी में मुख्यमंत्री को लेकर चल रही कशमकश आज भी थमने का नाम नहीं ले रही है. कांग्रेस आलाकमान ने छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की दावेदारी कर रहे पीसीसी चीफ भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव,ताम्रध्वज साहू और चरण दास महंत को इस संबंध में दिल्ली तलब किया है और उनसे 1-2-1 चर्चा भी कर रहे हैं। बता दें चुनाव जीतने के बाद दिल्ली ने मलिकार्जुन खदगे को पर्यवेक्षक बनाकर रायपुर भेज गया था । यहां उन्होंने कांग्रेस विधायक दल के नेताओं से चर्चा की थी और मुख्यमंत्री के नाम को लेकर के भी चर्चा की थी। इसके बाद कांग्रेस छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया भी रायपुर पहुंचे और उन्होंने भी मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर के पार्टी के नेताओं से चर्चा की थी लेकिन किसी भी प्रकार की सहमति नहीं बन पाई थी, इसके बाद पुनिया अपने रिपोर्ट लेकर दिल्ली रवाना हो गए थे जिसके बाद राहुल गांधी ने पार्टी के नेताओं को दिल्ली तलब किया है ।
इस बीच आज कांग्रेस नेताओं के राहुल गांधी के साथ बैठक भी हुई लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया इसके बाद कांग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया ने अपना आना अभी फिलहाल स्थगित कर दिया है कांग्रेस में चल रहे इस कशमकश से कांग्रेस के कार्यकर्ता और चाहने वाले अपने नए मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर के बेचैन नजर आ रहे हैं इस बीच कांग्रेस भवन में कार्यकर्ताओं का और नेताओं का जमावड़ा साफ देखने को मिल रहा है.

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.