राहुल गांधी तय करेंगे छत्तीसगढ़ में कौन होगा नया मुख्यमंत्री
रायपुर : छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने अभूतपूर्व सफलता अर्जित करते हुए नया इतिहास लिख दिया है. प्रदेश से भाजपा का सूपड़ा साफ़ करने के बाद कांग्रेस में मुख्यमंत्री को लेकर चर्चा गर्म है. कांग्रेस में कार्यकर्ताओ के बीच मुख्यमंत्री को लेकर पीसीसी चीफ भूपेश बघेल और कांग्रेस के दिग्गज नेता तथा जनघोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष टीएस सिंहदेव के नामो की चर्चा गर्म है. इन दोनों के नामो के साथ साहू समाज से तम्रद्वाज साहू तथा चरणदास महंत का नाम भी चर्चा में है.
कौन बनेगा मुख्यमंत्री इस बात को लेकर कल कांग्रेस विधायक दल की एक बैठक आयोजित की गई जिसमे पर्यवेक्षक बनकर रायपुर पहुंचे मल्लिकार्जुन खड़गे ने बैठक के बाद मीडिया से चर्चा की. खड़गे ने कहा कि सभी विधायकों की राय ले ली गई है. सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से कहा कि विधायक दल का नेता एआईसीसी के अध्यक्ष राहुल गांधी ही तय करें, इसलिए अब विधायकों की राय के आधार पर रिपोर्ट राहुल गांधी को सौंपी जाएगी. राहुल गांधी सीएम के नाम का ऐलान करेंगे.
बतादें कांग्रेस इस बार किसी भी प्रकार की जल्दबाजी किये बना अपने कार्यकर्ताओ से रायशुमारी कर ही मुख्यमंत्री चुनने में लगी है, इसके लिए कांग्रेस पार्टी अपने शक्ति एप का भी सहारा ले रही है जिसके कांग्रेस के कार्यकर्त्ता मुख्यमंत्री को लेकर अपनी पसंद दर्ज करा रहे है.
ज्ञात हो आने वाले दिनों में लोकसभा के चुनाव भी होने वाले है ऐसे में कांग्रेस पार्टी अपनी एकजुटता को बरक़रार रकना चाहती है जिससे भाजपा को लोकसभा चुनावो में भी पटकनी दी जा सके. बरहाल देखना होगा की छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्त्ता मुख्यमंत्री का ताज किसी सौपते है या फिर एक बार फिर आलाकमान के थोपे हुए उम्मीदवार के साथ रजनीति करते है .