तेलंगाना में सियासी ट्विस्ट, अब कांग्रेस ने असदुद्दीन ओवैसी की ओर बढ़ाया दोस्ती का हाथ

तेलंगाना में सियासी ट्विस्ट, अब कांग्रेस ने असदुद्दीन ओवैसी की ओर बढ़ाया दोस्ती का हाथ
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

हैदाराबाद : तेलंगाना की राजनीती में एग्जिट पोल के अनुमानों में बाद एक बार फिर से ट्विस्ट आ गया है, इस बार कांग्रेस ने असदुद्दीन ओवैसी की ओर दोस्ती का हाथ बढाया है.

कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि अगर टीआरएस विधानसभा चुनाव नतीजे के बाद बीजेपी से हाथ मिलाती है तो उसे भी असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के साथ जाने से परहेज नहीं है। हालांकि टीआरएस ने ऐसे किसी गठजोड़ से साफ इनकार किया है।

कांग्रेस नेता जीएन रेड्डी ने कहा, ‘हमारे देश में कोई भी राजनीतिक पार्टी हमेशा के लिए दोस्त या दुश्मन नहीं है। 11 दिसंबर को नतीजे के बाद यदि टीआरएस बीजेपी के साथ जाती है तो एआईएमआईएम चाहे तो हमारे साथ (कांग्रेस) नाव पर सवार हो सकती है।’

इधर तेलंगाना में सियासी हलचल की शुरुआत बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के. लक्ष्मण के उस बयान से हुई जब उन्होंने कहा, ‘अगर तेलंगाना में त्रिशंकु विधानसभा बनी तो उनकी पार्टी सरकार बनाने के लिए टीआरएस का साथ देगी। बीजेपी ऐसी सरकार को समर्थन करना चाहती है जिसमें कांग्रेस और एआईएमआईएम न हो।’

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.