भजपा का विश्वास लोकतंत्र में नही है : बघेल

भजपा का विश्वास लोकतंत्र में नही है : बघेल
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रायपुर । पीसीसी चीफ भूपेश बघेल ने आज पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि अब चुनाव हो गए है और अब सबको परिणाम का इन्तिज़ार है। इस बीच भाजपा बेईमानी के सारे हथकंडे अपना रही है।

मतदान के बाद से ही निर्वाचन कार्यालय में शिकायते की, स्ट्रांग रूम में evm के साथ खराब मशीनों को भी रखा गया है। एजेंटो से जो मतदान पत्रक है वही मिला है और निर्वाचन आयोग से कोई भी जानकारी नही मिली है। राज्य सूचना आयोग ने जो आंकड़ो के लेकर बयान दिया है वो अलग है और जनसंपर्क विभाग ने जो आंकड़े दिए है वो अलग है। पिछली बार की जीत का अंतर जो था इस बार इससे भी बड़ा अंतर आंकड़ो में है।

धमतरी में जो शिकायत मिली है वैसी ही घटना बालोद और दुर्ग में भी मिली है। दुर्ग में 6 विधानसभा के सीसीटीवी कैमरा को बंद किया गया था फिर बाद में चालू कर दिया गया । जिसका कोई जवाब नही दे रहे है।

बेमेतरा में भी जिसे जिम्मेदारी दी गई थी सुरक्षा की वो ही लैपटॉप ले कर गए है, ऐसे में उनके खिलाफ fir दर्ज कर गिरफ्तार करना चाहिए, पर अब तक कुछ भी नही हुआ है। हम लोग बरावर नज़र बनाये है तब ये आलम है अगर इनको छोड देते तो क्या होता ?

भाजपा के लोग षड्यंत्र कारी लोग है, हमने इनके षड्यंत्र को कई बारे पर्दाफाश किया है। पूर्व में भी उन्होंने फर्जी लेटरपैड का सहारा लिया और अब भी वे लोग बाज़ नही आ रहे है। भजपा का विश्वास लोकतंत्र में नही है।

मीडिया सजग रहे और प्रजातंत्र की सुरक्ष करें ।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.